Advertisement

सीलिंग के खिलाफ सड़क पर उतरी AAP, MCD ऑफिस को घेरा

आम आदमी पार्टी के पार्षदों, ट्रेड विंग और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर तक पैदल मार्च किया और प्रदर्शन किया. पैदल मार्च में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे भी शामिल हुए.

सीलिंग के खिलाफ सड़क पर उतरी AAP सीलिंग के खिलाफ सड़क पर उतरी AAP
अजीत तिवारी/रवीश पाल सिंह
  • दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सड़क पर उतर कर विरोध जताया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डीडीयू मार्ग से होते हुए एमसीडी मुख्यालय सीवीक सेंटर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए उसका घेराव किया.

आम आदमी पार्टी के पार्षदों, ट्रेड विंग और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर तक पैदल मार्च किया और प्रदर्शन किया. पैदल मार्च में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे भी शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेड विंग के पदाधिकारी बृजेश गोयल, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला, अब्दुल रहमान और राकेश कुमार भी मौजूद रहे.

Advertisement

पैदल मार्च से पहले सभी कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में इकठ्ठा हुए, जहां पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में इस वक्त सीलिंग के नाम पर खुली लूट की जा रही है, दिल्ली का व्यापारी इस वक्त दहशत में है.

गोपाल राय ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों का व्यापार तबाह करने का काम किया और अब एमसीडी में सीलिंग और कन्वर्जन चार्ज के नाम पर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है.

पैदल मार्च में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि साउथ एमसीडी में पिछले एक महीने में 17 करोड़ रुपए की वसूली भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली के व्यापारियों से की है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति की आड़ में भाजपा शासित एमसीडी में करोड़ों रुपए का हेर-फेर चल रहा है और दिल्ली के व्यापारियों की जेब काटी जा रही है. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी से पिछले 10 साल से कन्वर्जन चार्ज का हिसाब भी मांगा.

प्रदर्शन को देखते हुए सीवीक सेंटर में सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच सीवीक सेंटर के गेटों को भी बैरिकेड लगा कर बन्द कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement