Advertisement

पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ आप का प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली शाखा के सदस्यों ने आज सड़कों पर प्रदर्शन किया. पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर पोस्टर लेकर इकट्ठे हुए और मूल्यों में वृद्धि के केंद्र के फैसले पर विरोध प्रदर्शित किया.

आम आदम‍ी पार्टी का प्रदर्शन आम आदम‍ी पार्टी का प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पेट्रोल के मूल्य में एक बार फिर बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली शाखा के सदस्यों ने रविवार को सड़कों पर प्रदर्शन किया. पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर पोस्टर लेकर इकट्ठे हुए और मूल्यों में वृद्धि के फैसले पर विरोध प्रदर्शित किया.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पेट्रोल के मूल्य में 3.13 रुपये और डीजल के मूल्य में 2.71 रुपये की वृद्धि की गई थी. एक महीने में दूसरी बार इन पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

आप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शित पोस्टरों में मोदी सरकार को महंगाई की मार से निपटने में असफल बताया गया. पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा कि जब अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य कम थे तो सरकार ने मूल्यों में कमी नहीं की, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने पर यहां भी वृद्धि कर दी.

इस प्रदर्शन में दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पाण्डेय और ग्रेटर कैलाश से पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज, दिनेश मोहनिया और मदनलाल शामिल हुए. पार्टी ने कहा है कि अन्य राज्य शाखाओं में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement