Advertisement

AAP की दूसरी लिस्ट में भी केजरीवाल का नाम नहीं, पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे सिसोदिया

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. AAP के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और राखी बिडलान अपनी पुरानी सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में कुल 13 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी के साथ AAP की ओर से घोषित प्रत्याशियों की संख्या 33 हो गई है.

Aap second list Aap second list
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. हालांकि, पार्टी की दूसरी सूची में भी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है. AAP के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और राखी बिडलान अपनी पुरानी सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में कुल 13 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी के साथ AAP की ओर से घोषित प्रत्याशियों की संख्या 33 हो गई है. 2 साल की हुई AAP, सफर पर एक नजर

Advertisement

मनीष सिसोदिया पटपड़गंज, गोपाल राय बाबरपुर और राखी बिडलान मंगोलपुरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं त्रिलोकपुरी के विधायक राजू धींगान पर भी पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. इससे पहले चर्चाएं थी कि त्रिलोकपुरी में हुए दंगों के बाद पार्टी राजू को टिकट न देने पर विचार कर रही थी. पार्टी ने दिनेश मोहनिया और अपने सबसे युवा विधायक प्रकाश जरवाल को भी दोबारा टिकट दिया है.

सीटिंग विधायक जिन्हें दोबारा मिला टिकट
मनीष सिसोदिया: पटपड़गंज
राखी बिडलान: मंगोलपुरी
मदन लाल: कस्तूरबानगर
राजू धींगान: त्रिलोकपुरी
दिनेश मोहनिया: संगम विहार
प्रकाश जरवाल: देवली

अन्य प्रत्याशी
गोपाल राय: बाबरपुर
इमरान हुसैन: बल्लीमारान
आसिफ अहमद खान: मटिया महल
हजारी लाल चौहान: पटेलनगर
रामनिवास गोयल: शाहदरा
महेंद्र गोयल: रिठाला
रघुवेंद्र शौकीन: नांगलोई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement