Advertisement

AAP का पलटवार, कहा- निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी के लिए BJP जिम्मेदार

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, पूरा देश जानता है पुलिस और कानून व्यवस्था बीजेपी के पास है, फिर बेशर्मी के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. फांसी में विलंब के लिए केंद्र सरकार माफी मांगे.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की फाइल फोटो आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

  • संजय सिंह ने कहा- देश को गुमराह कर रहे हैं जावड़ेकर
  • दिल्ली की कानून-व्यवस्था BJP की केंद्र सरकार के पास

निर्भया रेप और हत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताए जाने के बाद AAP के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'पूरा देश जानता है पुलिस और कानून व्यवस्था बीजेपी के पास है, फिर बेशर्मी के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. फांसी में विलंब के लिए केंद्र सरकार माफी मांगे.'

Advertisement

संजय सिंह ने कहा, बीजेपी चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया कि निर्भया के आरोपियों को सज़ा देने में दिल्ली सरकार की वज़ह से विलंब हो रहा है. इससे बड़ा हास्यास्पद और झूठा बयान हो नहीं सकता. संजय सिंह ने कहा, पूरा देश जानता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था, दिल्ली पुलिस और BJP की केंद्र सरकार के अधीन है.

गौरतलब है कि निर्भया रेप और हत्या मामले में देरी के लिए बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार के वकील कह रहे हैं कि निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी नहीं हो सकती क्योंकि अभी अपील का वक्त है.' जावड़ेकर ने कहा, 'ये वक्त दिया किसने? 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक सप्ताह में अगर उनको नोटिस दिया जाता तो आजतक उनके अपील के सारे अधिकार खत्म हो गए होते और वो पहले ही फांसी पर लटक गए होते.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement