Advertisement

AAP में आई आंधी से अरविंद केजरीवाल दुखी, किरण बेदी ने कहा- ये तो होना ही था

आम आदमी पार्टी में आंतरिक खींचतान की कहानी अब बयानबाजी और एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने के अलगे स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की किस्मत पर फैसला होगा, वहीं मंगलवार को पार्टी नेता आशीष खेतान ने ट्वीट पर प्रशांत भूषण और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

आम आदमी पार्टी में आंतरिक खींचतान की कहानी अब बयानबाजी और एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने के अगले स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की किस्मत पर फैसला होगा, वहीं मंगलवार को पार्टी नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कर प्रशांत भूषण और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Advertisement

खेतान ने ट्विटर पर लिखा कि जो लोग पार्टी को एक आदमी की पार्टी की थ्योरी बता रहे हैं, असल में वह इसे एक परिवार की पार्टी बनाना चाहते हैं. खेतान ने भूषण परिवार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, 'शांति भूषण और शालिनी के पिता, बेटे और बेटी की तिकड़ी पार्टी के सभी विंग पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. वह पीएसी से लेकर पॉलिसी कमिटी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं.'


आशुतोष ने भी किया ट्वीट
इस बीच पार्टी नेता आशुतोष ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रशांत भूषण को मीडिया के बजाय नेशनल एग्जीक्यूटिव से अपनी नाराजगी जाहिर करनी चाहिए थी. उनको एनई में ही मुद्दा उठाना चाहिए. आशुतोष ने लिखा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्णय सबसे ऊपर है.



जनता का भरोसा टूटने नहीं दूंगा: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पार्टी के अंदर घमासान पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लिखा है कि वह आंतरिक कलह से दुखी हैं और यह दिल्लीवासियों के भरोसे के साथ धोखा है. केजरीवाल ने आगे लिखा कि वह किसी भी हालत में जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे.


केजरीवाल का साथ दें प्रशांत और योगेंद्र: शांति भूषण

आशीष खेतान के आरोपों के बीच वरिष्ठ वकील और प्रशांत भूषण के पिता शांति भूषण ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बने रहना चाहिए. साथ ही योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को केजरीवाल का साथ देना चाहिए.

AAP में ये तो होना ही था: बेदी
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल की साथी रहीं किरण बेदी ने भी 'आप' के घर में घमासान पर टिप्पणी की है. बीजेपी नेता ने ट्विटर पर लिखा कि 'आप' के घमासान पर उन्हें हैरानी नहीं हुई है. बेदी ने लिखा, 'यह तो होना ही था. बस समय और मुद्दे का सवाल था.'

Advertisement

एचएस फुलका ने भी खोला मोर्चा
AAP नेता एचएस फुलका ने भी योगेंद्र यादव के खि‍लाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने पार्टी ज्वॉइन की उसके बाद योगेंद्र यादव पंजाब के इंचार्ज बने. मुझे प्रशांत भूषण और सभी बड़े नेताओं ने कहा कि पंजाब में प्रचार कीजिए, लेकिन योगेंद्र ने कहा कि इंतजार करो. जब मैं कहूंगा तब जाओ. मुझे हर हफ्ते कहा वेट करो, मीडिया से बात करने से भी मना किया.'

फुलका ने आगे कहा कि एक महीने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एसएमएस किया कि अगर जरूरत नहीं है तो फिर पार्टी में उन्हें रखा ही क्यों गया है. फुलका ने बताया, 'केजरीवाल ने फौरन एसएमएस किया और कहा कि आपकी बहुत जरूरत है. मैं मामले को देखता हूं. मुझे पता नहीं था मामले के बारे में. फिर केजरीवाल ने मुझे कहा कि 15 फरवरी 2014 से पंजाब की यात्रा को लीड करो. तब योगेंद्र ने पंजाब की कैंपेन कमिटी बना दी. कमिटी के ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ काम कर रहे थे. चुनाव में इनका यही उद्देश्य था कि मुझे कैसे चुनाव हरवाया जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement