Advertisement

दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए के ख़िलाफ़ AAP का सत्याग्रह, मेट्रो स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं ने किया प

दिल्ली संयोजक गोपाल राय विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर मौजूद रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेट्रो में सफ़र कर रहे दिल्लीवासियों को पैम्फलेट भी बांटे. 

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए के ख़िलाफ़ बुधवार को आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में ‘किराया सत्याग्रह’ की शुरुआत की. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली संयोजक गोपाल राय विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर मौजूद रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेट्रो में सफ़र कर रहे दिल्लीवासियों को पैम्फलेट भी बांटे. 13 अक्तूबर को आम आदमी पार्टी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’का नेतृत्व कर रहे गोपाल राय ने कहा कि ‘दिल्ली सरकार लगातार मना करने पर भी दिल्ली मेट्रो और केंद्र की भाजपा सरकार अपनी ज़िद पर अड़े रहे और दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया. मेट्रो के बढ़े किराए को लेकर दिल्ली की जनता में काफ़ी गुस्सा है, क्योंकि किराया बढ़ने से सीधे तौर पर दिल्लीवासियों की जेब और उनके महीने के बजट पर असर पड़ रहा है.'

आगे गोपाल राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का शहरी विकास मंत्रालय ही दिल्ली मेट्रो को संभालता है और भाजपा सरकार के इशारे पर ही मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की गई है, भाजपा सरकार की बड़े कॉर्पोरेट के साथ साठगांठ है और अब मेट्रो का किराया बढ़ाकर ओला-उबर को फ़ायदा पहुंचाने की साज़िश केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुताबिक जब केंद्र सरकार की तरफ़ से मेट्रो के नुकसान की बात कही गई तो दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से के अनुसार सालाना 1500 करोड़ रुपए देने की पेशकश भी की थी, लेकिन केंद्र सरकार अपने हिस्से का पैसा देने के लिए तैयार ही नहीं है, और इसी का नतीजा है कि मेट्रो का किराया बढ़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement