Advertisement

AAP पर एक और 'स्टिंग वार', कांग्रेस नेता ने दी संजय सिंह का टेप सामने लाने की धमकी

आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से लागातर सुर्खियों में है. एक दिन पहले राजेश गर्ग के स्टिंग ने दिल्ली की राजनीति में ऊथल-पुथल मचाया, वहीं गुरुवार को कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान ने भी एक स्ट‍िंग का दावा किया है.

कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से लागातर सुर्खियों में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशि‍त जीत ने पार्टी को सत्ता के शि‍खर पर पहुंचाया, लेकिन इसके ठीक बाद आंतरिक कलह की खबरें आईं और फिर बिखराव शुरू हुआ. इस बीच अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हुई और अब एक के बाद एक स्टिंग सामने आ रहे हैं. एक दिन पहले राजेश गर्ग के स्टिंग ने दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मचाया, वहीं गुरुवार को कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान ने भी एक स्ट‍िंग का दावा किया है.

Advertisement

जाहिर तौर पर दिल्ली की सियासत में इन दो किरदारों ने कोहराम मचाने का काम किया है. राजेश गर्ग आम आदमी पार्टी के ही पूर्व विधायक हैं तो आसिफ मुहम्मद कांग्रेस के पूर्व एमएलए. राजेश गर्ग और केजरीवाल की बातचीत की ऑडियो का स्टिंग जारी हो चुका है तो आसिफ मुहम्मद आम आदमी पार्टी की सत्ता और सिंहासन के प्रति लालच पर एक नई स्टिंग जारी करने की बात कह रहे हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि किसी समय स्ट‍िंग को भ्रष्टाचार के खि‍लाफ हथि‍यार बनाने वाली पार्टी आज खुद स्ट‍िंग के कठघरे में है. जाहिर तौर पर इस कारण उन हजारों कार्यकर्ताओं और लाखों मतदाताओं का दिल दुखा है, जिनके मन में बदलाव की आस जगी थी.

आसिफ ने भी अरविंद केजरीवाल की 'आदर्शवादी राजनीति' पर जोड़तोड़ का आरोप लगाया है. यही नहीं, उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग यानी खरीद-फरोख्त की भी बात की है. उनका कहना है कि AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने उनसे कई बार संपर्क किया. आसिफ ने कहा कि अगर संजय सिंह इस बात से इनकार करेंगे तो स्टिंग की सच्चाई सामने ला दूंगा.

Advertisement

दूसरी ओर, 'आप' नेता संजय सिंह ने भी यह स्वीकार किया है कि उन्होंने मो. आसिफ से मुलाकात की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पैसे लेने की कोई बात नहीं हुई. सिंह ने कहा कि अगर उनके खि‍लाफ लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो वह राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.

बुधवार को स्टिंग बम फूटने के बाद AAP से नाता तोड़ने वाली अंजलि दमानिया ने 48 घंटों में ऑडियो टेप की जांच करवाने की बात की है. अंजलि ने कहा है कि पार्टी नेताओं को कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चाहिए.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर
'आप' नेता कुमार विश्वास ने पूर्व विधायक राजेश गर्ग के आरोपों का जवाब आरोपों से दिया है. उन्होंने कहा कि स्टिंग के जरिए गर्ग ने टिकट हासिल करने की कोशिश की थी. विश्वास ने गर्ग पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है.

इस पूरे घटनाक्रम पर AAP नेता आशीष खेतान का कहना है कि अगर स्टिंग के सही होने की बात मान भी ली जाए तो इससे पैसे के लेनदेन जैसी बात साबित नहीं होती है. उन्होंने कहा, 'राजनीतिक समझौते पहले भी होते रहे हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है.'

आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी रहे आशुतोष ने कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ को सीधी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर आसिफ के पास कोई स्टिंग है तो उसे दिखाना चाहिए.

Advertisement

'आदर्शवादी राजनीति' की पपड़ी उधरते देख कांग्रेस ने भी मौके पर चौका मारा है. दिल्ली चुनाव में पार्टी का चेहरा और अब दिल्ली की कमान संभाल रहे अजय माकन ने कहा कि 'आप' का खेल बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा, 'हमें पता था कि आप कांग्रेस को तोड़ना चाहती थी, लेकिन अब साफ है कि इसमें केजरीवाल भी शामिल थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement