Advertisement

पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाएगी AAP

आम आदमी पार्टी जल्द ही पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ एक जागरुकता अभियान शुरू करेगी. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने दी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

आम आदमी पार्टी जल्द ही पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ एक जागरुकता अभियान शुरू करेगी. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने दी.

सुच्चा सिंह ने कहा, ‘पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ड्रग्स के खिलाफ राज्य में जल्द ही एक जन संपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी .’ सुच्चा सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करने वाली आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में अपना जनाधार बढ़ाएगी.

Advertisement

पिछले लोकसभा चुनाव में ‘आप’ ने पंजाब में चार लोकसभा सीटें जीती थीं. उन्होंने कहा, ‘अब पार्टी की अगली मंजिल पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं .’ पटियाला और तलवंडी साबो सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त झेल चुकी ‘आप’ ने पंजाब में आगामी नगर निकाय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.

बहरहाल, सुच्चा सिंह ने बताया कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी चार सांसदों से कहा है कि वे धुरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी शुरू करें.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement