Advertisement

दिल्ली के तीनों नगर निगम में AAP की जीत होगी : मनीष सिसोदिया

दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में 'आप' के तमाम नेता युद्ध स्तर पर डोर टू डोर कैम्पेन कर रहे हैं

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में 'आप' के तमाम नेता युद्ध स्तर पर डोर टू डोर कैम्पेन कर रहे हैं. बुधवार की सुबह आम आदमी पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी विधानसभा पटपड़गंज में एमसीडी उम्मीदवारों के लिए वोट की गुहार लगाने पहुंचे.

पटपड़गंज का खिचड़ीपुर इलाके में गढ़वाली और उत्तरांचली लोगों की जनसंख्या ज्यादा है. प्रचार के लिए खास तौर से ढोल नगाड़ों का इंतजाम किया गया और संगीतमय धुन पर महिलाएं नाचती नज़र आईं. मनीष सिसोदिया ने घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात की और झाडू को वोट देने की अपील करते रहे.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा कि " हमने दिल्ली में पेंशन और पानी की समस्या पिछले 2 साल में दूर की हैं. दिल्ली में बीमारियों की सबसे बड़ी जड़ कूड़ा है और कूड़ा साफ करने की ज़िम्मेदारी एमसीडी की है लेकिन खुद भारत सरकार के सर्वे में दिल्ली का बुरा हाल है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पार्षद बनने या कैरियर बनाने नहीं आएं है. इनका सिर्फ एक ही मकसद है कि दिल्ली को साफ करना है. मेनिफेस्टों की कई बातें हम बोल चुके हैं. साफ-सफाई, हाउस टैक्स, मकान के नक्शे बनाने में दलाली बंद होगी,(गली का कूड़ा दिखाते हुए) सफाई कर्मचारियों को हाईटेक मशीनें देंगे."

लवली के बीजेपी में जाने से कांग्रेस का वोट भी आम आदमी पार्टी में आ जाएगा. पिछले विधानसभा में कांग्रेस को जीरो सीट मिली थी. 8 से 10 फीसदी कांग्रेस का वोट AAP को फायदा पहुंचाएगा. हम दिल्ली में लोगों से बात करके ही सर्वे करते हैं, जिसमें साफतौर पर निकल कर आ रहा है दिल्ली के तीनों नगर निगम में AAP की जीत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement