Advertisement

AAP में नहीं थम रहे बगावत के सुर, अब मयंक गांधी ने खोला मोर्चा, केजरीवाल पर भड़के

योंगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति PAC से बाहर करने के बाद भी पार्टी में बगावत के सुर थमे नहीं हैं. अब आप नेता मयंक गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम खुला खत लिखकर पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम पर खुला खत लिखकर कल राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का ब्‍यौरा भी सार्वजनिक कर दिया है.

अरविंद केजरीवाल के साथ मयंक गांधी (FILE PHOTO) अरविंद केजरीवाल के साथ मयंक गांधी (FILE PHOTO)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

योंगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति PAC से बाहर करने के बाद भी पार्टी में बगावत के सुर थमे नहीं हैं. अब आप नेता मयंक गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम खुला खत लिखकर पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम पर खुला खत लिखकर कल राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का ब्‍यौरा भी सार्वजनिक कर दिया है.

Advertisement

गांधी के मुताबिक, 'बुधवार की रात को मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने कुछ भी खुलासा किया तो मेरे खिलाफ अनुशासानात्‍मक कार्रवाई की जाएगी. अब जो हो, मेरी पहली निष्ठा सत्य के प्रति है. यहां योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की बर्खास्तगी के बारे में मीटिंग के तथ्य दिए जा रहे हैं. मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निवेदन करूंगा कि मीटिंग के मिनट्स रिलीज किए जाएं.' गांधी ने लिखा, '26 फरवरी की रात को जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद केजरीवाल से मिलना चाहते थे, तो अरविंद ने ये संदेश दिया कि अगर ये दो सदस्य PAC में रहेंगे तो वो संयोजक के तौर पर कार्य नहीं कर पाएंगे. 4 मार्च को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की यही पृष्ठभूमि थी.'

गांधी ने बताया, 'दिल्ली के चुनाव प्रचार के दौरान प्रशांत भूषण ने कई बार धमकी दी थी कि वे पार्टी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे क्योंकि उन्हें उम्मीदवारों के चयन पर कुछ आपत्ति थी. हममें से कुछ लोग किसी तरह उन्‍हें चुनाव तक शांत रखने में सफल रहे. आरोप लगा था कि योगेंद्र यादव अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं और इसके कुछ सबूत भी पेश किए गए. अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव के बीच कभी न मिटने वाले मतभेद हो चुके थे. उनके बीच भरोसा भी बहुत कम हो चुका था.'

बतौर गांधी, 'योगेंद्र यादव ने कहा कि वो समझ सकते हैं कि अरविंद उन्हें PAC में नहीं देखना चाहते, एक साथ काम करना मुश्किल है इसलिए वो और प्रशांत PACसे बाहर रहेंगे लेकिन उन्हें बाहर नहीं किया जाना चाहिए. उन्‍होंने दो फॉर्मूले पेश किए.
-PAC का पुनर्गठन हो और नए सदस्य चुने जाएं.PAC के चुनाव में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे.
-PAC अपने वर्तमान रूप में ही काम करती रहे और योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण किसी भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisement

मयंक गांधी ने बुधवार को PAC की वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया और उन्‍होंने अपने खुले खत में इसकी वजह भी बताई है. उन्‍होंने लिखा, 'अरविंद को PAC में अच्छे से काम करने की जरूरत है। इसलिए मैं इस बात से सहमत हूं कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव PAC से बाहर रह सकते हैं और कुछ दूसरी महत्वपूर्ण भूमिका ले सकते हैं. मैं उन्हें सार्वजनिक रूप से बाहर रखने के प्रस्ताव के विरोध में था और खासकर तब, जब वे खुद हटने को तैयार थे. उन्हें हटाने का ये फैसला दुनियाभर के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के खिलाफ था. मैं इस बात से सहमत था कि वो PAC से बाहर जा सकते हैं, लेकिन इसके पीछे की भावना और तरीका मुझे स्वीकार्य नहीं था. इसलिए मैंने गैर हाजिर रहने का फैसला किया.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement