Advertisement

झारखण्ड का पहला नशामुक्त गांव बना आरा

ग्रामीणों ने नशा छोड़ने के साथ-साथ यह संकल्प भी लिया है कि आने वाले एक साल के भीतर उस गांव में कोई बीपीएल नहीं रहेगा. इतना ही नहीं केंन्द्र सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत भी गांववालों ने अपने गांव को गन्दगी से मुक्त रखने की बात कही.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

रांची के ओरमांझी इलाके के आरा गांव को राज्य सरकार ने झारखण्ड का पहला नशामुक्त आदर्श गांव बताया है. आदिवासी बहुल इस गांव के लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया है.

ग्रामीणों ने नशा छोड़ने के साथ-साथ यह संकल्प भी लिया है कि आने वाले एक साल के भीतर उस गांव में कोई बीपीएल नहीं रहेगा. इतना ही नहीं केंन्द्र सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत भी गांववालों ने अपने गांव को गन्दगी से मुक्त रखने की बात कही.

Advertisement

संकल्प लेने के बाद ग्रामीणों ने आदिवासियों के पारम्परिक पेय हंडिया बनाने के सभी बर्तनो को इकठ्ठा कर उन्हें बेच दिया. दरअसल झारखण्ड के ग्रामीण इलाकों में हंडिया नशे का सबसे प्रमुख पेय है. जिसे चावल को सड़ा कर बनाया जाता है. हंडिया के सेवन की वजह से ग्रामीण आदिवासी अपनी खून पसीने की कमाई को गवां बैठते हैं.

आरा को नशा मुक्त गांव बनने की खबर पर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास आरा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को गांव के और विकास के लिए पुरस्कार स्वरुप एक लाख रूपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरा गांव की तर्ज पर राज्य के 1000 दूसरे गांवो को भी विकसित करने के साथ-साथ नशामुक्त बनाया जाएगा.

प्रधानमंत्री के मुताबिक, उनके मुताबिक आदर्श गांव के तहत आनेवाली पंचायतों को प्रतिमाह 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. योजना के मुताबिक क्रमबद्ध तरीके से गांवों को जोहार योजना से जोड़कर बीपीएल कार्ड मुक्त किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement