Advertisement

रेप के आरोप में 'आशिकी 2' के गायक अंकित तिवारी गिरफ्तार

रेप के आरोप में मुंबई पुलिस ने मशहूर गायक अंकित तिवारी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि ये वही अंकित तिवारी हैं जिन्‍होंने 2013 की सुपरहिट फिल्‍म 'आशिकी 2' के लिए हिट गाना 'सुन रहा है न तू...' गाया था.

अंकित तिवारी अंकित तिवारी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 मई 2014,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

रेप के आरोप में मुंबई पुलिस ने मशहूर गायक अंकित तिवारी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि ये वही अंकित तिवारी हैं जिन्‍होंने 2013 की सुपरहिट फिल्‍म 'आशिकी 2' के लिए हिट गाना 'सुन रहा है न तू...' गाया था.

अंकित के खिलाफ एफआईआर दायर की गई थी, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

गौरतलब है कि अंकित तिवारी ने फिल्‍मफेयर और आईफा (IIFA) समेत कई अवॉर्ड जीते हैं. बहराहल, अंकित हाल ही में रेप के मामलों में गिरफ्तार होने वाले तीसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही एक्‍टर इंदर कुमार को एक 22 साल की उभरती हुई एक्‍ट्रेस के साथ गाली-गलौच और रेप करने के आरोप में 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उन्‍हें 13 मई तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इससे पहले शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी से रेप करने के आरोप में 14 जून 2009 को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में नौकरानी ने अपने आरोपों को वापस ले लिया, लेकिन मुंबई कोर्ट ने शाइनी आहूजा को रेप का दोषी मानते हुए सात साल जेल की सजा सुनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement