Advertisement

राजकुमार से आगे निकले आयुष्मान, क्या मेड इन चाइना से बदलेगी राव की किस्मत?

गुड कंटेंट के फॉर्मूले पर काम करने वाले राजकुमार और आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कहीं ना कहीं बॉलीवुड में खान साम्राज्य को झटका देने में कामयाबी पाई है. हालांकि, नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर राजकुमार राव के लिए चीज़ें थोड़ी कठिन हुई हैं और उनके समकालीन आयुष्मान स्टार पावर के मामले में थोड़े से बेहतर दिखाई दे रहे हैं.

राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के नए ट्रेंडसेटर्स के तौर पर उभरे हैं. दोनों ही सितारे पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने का काम कर रहे हैं. एंटरटेन्मेन्ट और गुड कंटेंट के फॉर्मूले पर काम करने वाले राजकुमार और आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कहीं ना कहीं बॉलीवुड में खान साम्राज्य को झटका देने में कामयाबी पाई है. हालांकि, नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर राजकुमार राव के लिए चीज़ें थोड़ी कठिन हुई हैं और उनके समकालीन आयुष्मान स्टार पावर के मामले में थोड़े से बेहतर दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, राजकुमार राव की साल 2018 में फिल्म स्त्री रिलीज हुई थी. इस छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था और न्यूटन और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों से चमके राजकुमार राव की स्थिति को इंडस्ट्री में पूरी तरह से स्थापित कर दिया था. इसी साल आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो और अंधाधुन ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अंधाधुन को साल की बेस्ट फिल्म बताया गया और आयुष्मान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई. दोनों के बीच बढ़ती इस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के चलते बॉलीवुड के बिजनेस को भी काफी फायदा पहुंचने लगा लेकिन पिछले कुछ समय से राजकुमार की फिल्मों के बिजनेस में कमी आई है.

राजकुमार फिल्म स्त्री के बाद से चार फिल्मों में काम कर चुके हैं. मल्टीस्टारर 'लव सोनिया' के बाद उन्होंने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'फाइव वेडिंग्स' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, ये चारों ही फिल्में कंटेंट के हिसाब से औसत से बेहतर कही जा सकती हैं लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म सुपरहिट फिल्म की कतार में शामिल नहीं हो पाई है.

Advertisement

आयुष्मान दे रहे हैं बैक टू बैक हिट फिल्में

स्त्री अभी तक राजकुमार की इकलौती फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है. वहीं आयुष्मान की अंधाधुन के बाद रिलीज हुई आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल बैक टू बैक हिट रही हैं. आयुष्मान इस हिसाब से लगातार चार हिट फिल्में दे चुके हैं और उनकी अगली फिल्म बाला से भी दर्शकों की काफी उम्मीदें लगी हुई हैं. ऐसे में राजकुमार अपनी आने वाली फिल्म मेड इन चाइना के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद कर रहे होंगे. क्योंकि उनके समकालीन आयुष्मान अभी तेजतर्रार फॉर्म में हैं और उनकी फिल्मों का अगर ऐसा ही कलेक्शन आता रहा तो वे यंग सितारों की दौड़ में सबसे आगे पहुंच सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement