Advertisement

रांची में धोनी की टीम को हराना बहुत मुश्किलः डिविलियर्स

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का शुक्रवार को बड़ा मैच खेला जाना है. इस मैच से फैसला हो जाएगा कि 24 मई को फाइनल में कौन सी टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स लगे गले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स लगे गले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का शुक्रवार को बड़ा मैच खेला जाना है. इस मैच से फैसला हो जाएगा कि 24 मई को फाइनल में कौन सी टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन लगता है कि आरसीबी मैच से पहले ही सीएसके से डरी हुई है.

Advertisement

सीएसके से डरे हुए हैं डिविलियर्स
बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद एबी डिविलियर्स के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है. डिविलियर्स का मानना है कि दूसरे क्वालिफायर में सीएसके को हराना बेहद कठिन होगा. डिविलियर्स ने कहा, 'यह काफी कठिन मैच होगा. हमें पता है कि चेन्नई काफी अच्छी और कठिन टीम है. हम रांची में उन्हें हराने के लिए खेलेंगे और हमारा लक्ष्य फाइनल जीतना है लेकिन अभी मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं.'

डिविलियर्स ने मनदीप को दिया अपना मैन ऑफ द मैच
डिविलियर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया था उन्होंने 66 रनों की पारी खेली थी और मनदीप सिंह (नॉटआउट 54) के साथ 113 रन की साझेदारी की. डिविलियर्स ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत अच्छा नहीं खेला. मैं पूरा श्रेय मनदीप को देना चाहूंगा. उसने शानदार पारी खेली. मैं पहले कुछ ओवरों में जूझता रहा लेकिन फिर लय हासिल कर ली.'

Advertisement

'...तो आपकी जिंदगी ही खराब है'
यह पूछने पर कि क्या उनके तीसरे नंबर पर उतरने से आरसीबी को फायदा मिला, उन्होंने कहा, 'इससे मुझे अपनी पारी को रफ्तार देने का मौका मिला. यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था. मैं स्लॉग ओवरों में इतने शॉट्स नहीं खेल पाता.' उन्होंने कहा कि टीम में युवाओं के विकास में भूमिका निभाकर वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'दूसरों पर अगर आप अच्छा प्रभाव नहीं डाल सकते तो जिंदगी बेकार है. मैं टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कोशिश करता हूं और अगर मनदीप कहता है कि मैंने उसे प्रेरणा दी तो मुझे इसकी काफी खुशी है. मुझे लगता है कि मैंने लक्ष्य हासिल कर लिया. डिविलियर्स ने कहा, 'मनदीप की सबसे अच्छी बात यह है कि वह काफी शांतचित्त है और दबाव में अच्छे फैसले लेता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement