Advertisement

अपनी पारी से खुद भी हैरान थे डिविलियर्स, मैच से पहले पत्नी ने दी थी ये सलाह...

सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेले गये आईपीएल मुकाबले में एक बार फिर एबी डिविलियर्स का तूफान सामने आया. डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद भी बंगलुरु मैच हार गया.

पत्नी की सलाह से खेली ऐसी पारी पत्नी की सलाह से खेली ऐसी पारी
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेले गये आईपीएल मुकाबले में एक बार फिर एबी डिविलियर्स का तूफान सामने आया. डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद भी बंगलुरु मैच हार गया.

अपनी पारी से था हैरान
डिविलियर्स ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि अपनी इस पारी से मैं भी हैरान था, मैं काफी लंबे गैप के बाद वापिस आ रहा था इसलिये थोड़ा डर था. डिविलियर्स ने कहा कि मैच में आने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बात की थी, उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फोन किया तो उनकी बेटा सो रहा थी. तो उन्होंने मुझे थोड़ी देर बाद में फोन करने को कहा था. डिविलियर्स बोले कि उनकी पत्नी ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी थी, और ध्यान लगाकर खेलने को कहा था.

Advertisement

डिविलियर्स ने मैच के दौरान कमेंटेटर से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पत्नी मंगलवार को भारत आयेंगी, जिससे उन्हें काफी खुशी है. अपनी इस पारी का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी डेनियल को ही दिया. आपको बता दें कि शुरुआती मैच में डिविलियर्स नहीं खेले थे, जिसके बाद सोमवार को उन्होंने वापसी की.

डिविलियर्स ने अपनी पारी में शानदार 9 छक्के जड़े, उनकी पारी के दम पर ही बंगलुरु 148 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी. बंगलुरु ने शुरुआती 15 ओवर में मात्र 71 रन बनाये थे, तो वहीं आखिरी 5 ओवर में 77 रन बनाये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement