Advertisement

डिविलियर्स ने कहा, कैलिस, स्मिथ और बाउचर के संन्यास से टीम में आया था शून्य

दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका को संक्रमण के दौर से गुजरना पड़ा. गौरतलब है कि स्मिथ ने रिकॉर्ड 109 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने के बाद पिछले वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा.

एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो) एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जोहांसबर्ग,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका को संक्रमण के दौर से गुजरना पड़ा. गौरतलब है कि स्मिथ ने रिकॉर्ड 109 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने के बाद पिछले वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा.

Advertisement

डिविलियर्स ने किया मुश्किलों का जिक्र
स्मिथ के संन्यास लेने से कुछ ही समय पहले दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने भी संन्यास लिया था, जबकि दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर ने उसी वर्ष आंख में लगी गंभीर चोट के कारण खेल को अलविदा कहना पड़ा था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार को डिविलियर्स ने कहा, 'कैलिस, स्मिथ और बाउचर के संन्यास लेने के बाद टीम काफी मुश्किल वाले समय से गुजरी. यहां तक कि शॉन पोलॉक और मखाया एंटिनी ने भी अलिवदा कह दिया था.' हाल ही में स्मिथ के जाने का खास असर पड़ा, क्योंकि उन्होंने कुछ अच्छी परंपराएं शुरू की थीं जिस पर हमें अभी भी गर्व है और जिसे हम अपने खेल में शामिल करते हैं.'

तीनों प्रारूपों में हैं तीन कप्तान
आपको बता दें कि इस समय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान तीन कप्तान संभाल रहे हैं. एकदिवसीय टीम की कमान डिविलियर्स के हाथ में है, जबकि टेस्ट टीम हाशिम अमला और टी-20 टीम का नेतृत्व फाफ डू प्लेसिस संभाल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement