वरूण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ABCD 2 रिलीज के दूसरे दिन भी भीड़ जुटाने में कामयाब रही. घरेलू सिनेमाघरों पर फिल्म ने दो दिनों में करीब 29.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
वरूण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एबीसीडी 2 रिलीज के दूसरे दिन भी भीड़ जुटाने में कामयाब रही. घरेलू सिनेमाघरों पर फिल्म ने दो दिनों में करीब 29.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक से ज्यादा था. इसी के साथ ही फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में भी है. गब्बर इज बैक ने दो दिनों में 24.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, रविवार की एडवांस बुकिंग को देखते हुए लगता है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.