Advertisement

बॉलीवुड में चल रहे भ्रष्टाचार पर भी बनेंगी फिल्में? अभय देओल ने जताई उम्मीद

अभय देओल आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो बॉलीवुड पर निशाना भी साध रहे हैं और अपने विचार भी रख रहे हैं. इस बार एक्टर ने अपनी फिल्म शंघाई को याद किया है

अभय देओल अभय देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय एक बुरे दौर से गुजर रही है. कई बेहतरीन कलाकारों के यूं चले जाने से ये जगमगाती इंडस्ट्री थम सी गई है. लेकिन सुशांत के निधन के बाद इंडस्ट्री में एक बदलाव देखने को मिला है. जो सितारे पहले ज्यादा नहीं बोलते थे, अब उन्होंने भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बात को स्वीकार किया है और इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. अब एक्टर अभय देओल को उम्मीद है कि बहुत जल्द बॉलीवुड की कुप्रथा पर भी फिल्में बन सकेंगी.

Advertisement

क्या बॉलीवुड में हो रहे भ्रष्टाचार पर बनेंगी फिल्में?

अभय देओल आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो बॉलीवुड पर निशाना भी साध रहे हैं और अपने विचार भी रख रहे हैं. इस बार एक्टर ने अपनी फिल्म शंघाई को याद किया है. फिल्म में राजनीति में हो रहे भ्रष्टाचार पर चोट की गई थी. अब उसी को याद करते हुए अभय लिखते हैं- शंघाई 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म वासिलिस वासिलिको के ग्रीक उपन्यास 'जेड' पर आधारित थी और देश में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था. अब लगता है कि एक फिल्म बॉलीवुड में हो रहे भ्रष्टाचार पर ही बनाई जा सकती है. अब ये तो नहीं कहा जा सकता है कि ये गुस्सा कभी हमे एक स्वतंत्र सिनेमा दे पाएगा या नहीं लेकिन सितारों का यूं आवाज बुलंद करना अच्छा लगता है क्योंकि ऐसा कर वो अपना करियर भी खतरे में डाल रहे हैं.

Advertisement

डिज्नी हॉटस्टार पर आएगी सुशांत की आखिरी फिल्म, इस दिन होगा प्रीमियर

करीना कपूर ने बड़ी बहन करिश्मा को किया बर्थडे विश, बताया दूसरी मां

लगातार आवाज बुलंद कर रहे अभय

वहीं अभय ने अपनी पोस्ट में निर्माता प्रिया श्रीधरन को भी टैग किया है और साथ में एक और फिल्म बनाने के लिए कहा है. अब वो कौन सी फिल्म बनाएंगे ये बताना तो मुश्किल है, लेकिन उनकी पोस्ट देख लगता है कि फिल्म का बॉलीवुड से कुछ कनेक्शन हो सकता है. वैसे बता दें कि इससे पहले भी अभय देओल ने बॉलीवुड में जारी कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाई है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अवॉर्ड शोज को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपनी फिल्म जिदंगी ना मिलेगी दोबारा से जोड़ा एक किस्सा बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement