Advertisement

अभि के सामने आया प्रज्ञा के आशिक का सच...

जीटीवी के शो 'कुमकुम भाग्‍य' में प्रज्ञा और चंपक को लेकर चल रहे ड्रामे का खुलासा हो गया और अभि के सामने पूरी सच्‍चाई आ चुकी है...

अभि और प्रज्ञा अभि और प्रज्ञा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

टीवी शो 'कुमकुम भाग्‍य' में अभि और प्रज्ञा के बीच दूरियों की वजह बने प्रज्ञा के नकली आशिक चंपक का सच अब सबके सामने आ चुका है. तनु की चाल पर उल्‍टती पड़ती नजर आ रही है.

पिछले कुछ दिनोें से चल रहे इस नाटक में चंपक की वजह से पैदा हुई गलतफहमी की वजह से अभि और प्रज्ञा की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी. उनके बीच दूरियां पैदा करने की कोशिश में तुन लगभग कामयाब भी हो गई थी कि अभि के सामने चाचा चंपक का सारा सच बाहर आ गया है.

Advertisement

नफरत और प्‍यार के इस खेल में एकबार फिर से प्रज्ञा बाजी मारती नजर आ रही हैं. आग अाने वाले एपिसोड में देख दिलचस्‍प होगा कि कैस्‍ो वापस लौटेगा इन दोनों के बीच का प्‍यार और क्‍या फिर से तुन चलेगी एक और चाल.तब तक के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां का ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement