Advertisement

फ्लाइट अटेंडेंट का आरोप- अभिजीत भट्टाचार्य ने मुझे किस किया और कान नोंचा

अभिजीत भट्टाचार्य फिर आरोपों से घ‍िरे. महिला ने कहा-  कोलकाता के पब में की थी सिंगर ने छेड़छाड़.

अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

मीटू कैंपेन के तहत सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उन पर पब में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा है कि ये वाकया 20 साल पहले कोलकाता के एक पब में घटा था. अभिजीत ने उन्हें लगभग किस कर लिया था और उनका बायां कान नोंच लिया.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, अभिजीत ने इस अरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि उस समय वे पैदा भी नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी में कभी पब नहीं गए. उन्होंने कहा- किसी ने मुझे फोन पर बताया कि जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था. आपने कभी मुझे फिल्मी या पेज 3 पार्टी में नहीं देखा होगा. अभिजीत ने कहा कि वे अब उन मोटी और भद्दी लड़कियों पर ध्यान नहीं देना चाहते जो अब लोगों पर आरोप लगाने बाहर आ रही हैं.

दूसरी ओर नाना पाटेकर और तनुश्री का विवाद कानूनी दांवपेंच में उलझ गया है. नाना ने सोमवार को अपने घर पर मीडिया से बातचीत की. नाना ने कहा, "10 साल पहले जो सच था वही आज भी है. मुझे जो कहना था मैंने कह दिया. थैंक्यू वेरी मच."

Advertisement

नाना ने लगाए तनुश्री दत्ता के आरोपों को सिरे से खारिज किया. नाना ने कहा, "मेरे वकील ने कहा है कि किसी भी चैनल से बात न करो. नहीं तो मैं हमेशा आपसे मिलते ही रहता हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी''

क्या है मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement