Advertisement

सिंगर अभिजीत का दूसरा अकाउंट भी किया ब्लॉक, जानिए Twitter का क्या कहना है

ट्विटर के प्रवक्ता के मुताबिक जो भी यूजर्स इन पॉलिसी को उल्लंघन करते हैं तो उनका अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक या हमेशा के लिए भी सस्पेंड किया जा सकता है. हम लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि वो ट्विटर पर किसी यूजर द्वारा किए गए अभद्र व्यव्हार को रिपोर्ट करें.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

सिंगर अभिजीत का अकाउंट हाल ही में ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया. इसके बाद वो फिर से ट्विटर पर आए, लेकिन ट्विटर ने दुबारा से उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया. अभिजीत ने पिछले कुछ दिनों में लगातार महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक किया.

इस मामले पर ट्विटर के प्रवक्ता ने AajTak.in को बताया है, ‘ट्विटर नियमों के मामलों में साफ है और इसे सख्ती से लागू किया जाता है. हम चाहते हैं कि लोग यहां अपनी अलग राय और आस्था शेयर करने में सुरक्षित महसूस करें. लेकिन जब बात अभद्र भाषा, मानसिक उत्पीड़न या किसी दूसरे की आवाज को दबाने की कोशिश की होती है, तो हमने इसे काफी अलग रखा है.

Advertisement

ट्विटर के प्रवक्ता के मुताबिक जो भी यूजर्स इन पॉलिसी को उल्लंघन करते हैं तो उनका अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक या हमेशा के लिए भी सस्पेंड किया जा सकता है. हम लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि वो ट्विटर पर किसी यूजर द्वारा किए गए अभद्र व्यव्हार को रिपोर्ट करें.

नया ट्विटर अकाउंट बनाने के बाद अभिजीत का साफ-साफ कहना है कि उनके नाम से कई लोग फर्जी अकाउंट बनाकर उनके फैन्स को गुमराह कर रहे हैं और इसलिए मजबूरन उन्हें दोबारा ट्विटर पर आना पड़ा.

हालांकि अभिजीत भट्टाचार्या के दूसरे अकाउंट सस्पेंड होने के सवाल पर ट्विटर ने कहा है , ‘कंपनी किसी व्यक्ति विशेष के ट्विटर अकाउंट को लेकर टिप्पणी नहीं करती’ . इसलिए फिलहला यह साफ नहीं है कि अभिजीत का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया गया है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement