Advertisement

ब्रीद एक्टर अमित साध का होगा टेस्ट, कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन संग की डबिंग

अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की बाद से ब्रीद का डबिंग स्टूडियो भी बंद करना पड़ गया है और अभिषेक के कोस्टार अमित साध का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

अमित साध अमित साध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

कल रात जबसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हर तरफ उनकी सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे हैं. उनके बेटे अभिषेक बच्चन समेत घर के और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हाल ही में अभिषेक बच्चन ब्रीद वेब सीरीज की डबिंग करने के लिए गए थे. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की बाद से ब्रीद का डबिंग स्टूडियो भी बंद करना पड़ गया है. और अभिषेक के कोस्टार अमित साध का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

Advertisement

एक्टर अमित साध ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है. अमित ने कहा- नमस्कार, मेरी चिंता करने और मेरे लिए दुआ करने के लिए आप सभी लोगों का शुक्रिया. मैं एकदम ठीक महसूस कर रहा हूं. मगर किसी भी तरह की शंका से बचने के लिए आज मेरा कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और बच्चन परिवार के लिए मैं कामना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे.

अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स कर रहे दुआ, मुंबई-कोलकाता में हुई पूजा

जिस डबिंग स्टूडियो में ब्रीद 2 की रिकॉर्डिंग की गई थी उसे भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्हें नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. हर तरफ अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत के लिए लोग कामना कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की.

Advertisement

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना, जया बच्चन नेगेटिव

इसके बाद बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों की भी रिपोर्ट सामने आई जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी पॉजिटिव पाई गई हैं. जबकी एक्ट्रेस जया बच्चन निगेटिव पाई गई हैं. इंडस्ट्री में भी अब कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार सुबह एक्टर अनुपम खेर ने भी इस बात की जानकारी साझा की कि उनकी मां और भाई समेत घर के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि एक्टर का रिजल्ट कोरोना निगेटिव पाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement