Advertisement

बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन पूरे करने जा रहे 20 साल, शेयर किया स्पेशल मैसेज

अब अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड में 20 साल होने जा रहे हैं. जी हां इसी महीने के अंत में अभिषेक बॉलीवुड में अपना 2 दशक तक का सफर तय कर लेंगे. ऐसे में अपनी इस उपलब्धि को लेकर एक्टर अभिषेक बच्चन भी खासा खुश और इमोशनल नजर आ रहे हैं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब क्योंकि एक्टर मेगास्टागर अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, ऐसे में उन पर तनाव भी अलग ही तरह का था. लेकिन सभी तरह के कयासों को गलत साबित करते हुए अभिषेक बच्चन ने इस फिल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उनकी कई फिल्मों ने फैंस का दिल खुश भी किया.

Advertisement

अब अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड में 20 साल होने जा रहे हैं. जी हां इसी महीने के अंत में अभिषेक बॉलीवुड में अपना 2 दशक तक का सफर तय कर लेंगे. ऐसे में अपनी इस उपलब्धि को लेकर एक्टर अभिषेक बच्चन भी खासा खुश और इमोशनल नजर आ रहे हैं. उन्होंने खूबसूरत पोस्ट के जरिए अपने इस सफर को याद भी किया है और हर उस शख्स को शुक्रिया भी बोला है जिन्होंने उनके करियर में एक सक्रिय भूमिका निभाई.

अभिषेक के बॉलीवुड में होने जा रहे 20 साल

अभिषेक एक छोटी वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं- ये विश्वास करना मुश्किल है कि मैं बतौर एक्टर 20 साल पूरे करने जा रहा हूं. ये लाजवाब सफर रहा है. मैं उन लोगों में नहीं हूं जो अपने अतीत का सोचते रहते हैं, लेकिन अपने अच्छे और बुरे समय को याद रखना भी जरूरी होता है. #RoadTo20 मेरी एक कोशिश है आपको मेरे इस सफर के बारे में कुछ बताने की. ये जश्न का मौका जिन लोगों ने इसे साकार कर दिखाया है. कई लोगों ने एक ऐसे इंसान में भरोसा दिखाया जो थोड़ा अजीब था, जो 22 साल की उम्र में विदेश से आया था.लेकिन अब वो 20 साल पूरे करने जा रहा है.

Advertisement

साल 2020 ने एकता कपूर को याद दिलाया 'कसौटी जिंदगी के' का ये किरदार

किसी प्रोफेशनल बॉक्सर से कम नही हैं दिशा पाटनी, पोस्ट में लिखा- पंगा मत लेना

कई बेहतरीन फिल्मों में किया काम

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. धूम से लेकर गुरु तक, उन्होने कई मौकों पर फैंस को अपनी अदाकारी से इंप्रेस किया है. एक्टर ने बंटी और बबली और हाउसफुल जैसी फिल्मों के जरिए कॉमेडी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है. पिछली बार एक्टर मनमर्जियां में नजर आए थे. अभिषेक लूडो और द बिग बुल जैसी फिल्मों में भी नजर काम करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement