Advertisement

गुलाब जामुन में अभिषेक-ऐश्वर्या साथ, कैसे रिएक्ट करेंगी आराध्या?

अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां 5 दिन में महज 18 करोड़ के करीब ही कमा पाई है. दर्शकों ने अभिषेक के काम को सराहा है.

अभिषेक बच्चन, आराध्या, ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन, आराध्या, ऐश्वर्या राय
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अभिषेक बच्चन ने "मनमर्जियां" से दो साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया. हालांकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. लेकिन अभिषेक का काम लोगों को पसंद आ रहा है. एक्टर अब पत्नी ऐश्वर्या के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' में काम करेंगे. दोनों 8 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि पर्दे पर पैरेंट्स को साथ देखकर आराध्या कैसे रिएक्ट करेगी? उन्होंने कहा- ''आराध्या को सही लगेगा. उसने हमारी कोई फिल्म नहीं देखी है. बस इधर-उधर गाने देखे हैं. अभी आराध्या सिर्फ 6 साल की है.''

Advertisement

अभिषेक ने यह भी कहा, ''मैं मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. इसका नाम गुलाब जामुन है. फिल्म की कहानी काफी सुंदर है. ये एक संवेदनशील स्क्रिप्ट है. जिसे डायरेक्टर सर्वेश मेवारा ने लिखा है.'' फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है.

बता दें कि अभिषेक-ऐश्वर्या पिछली बार 2010 में मणिरत्नम की फिल्म "रावण" में साथ दिखे थे. इससे पहले दोनों ने कुछ ना कहो, गुरु, उमराव जान, धूम-2, सरकार राज जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

क्या धूम-4 में दिखेंगे सलमान खान?

दूसरी तरफ, अभिषेक बच्चन ने "धूम-4" में सलमान के विलेन का रोल निभाने पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ''धूम-4 पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है. जब भी धूम सीरीज की बात होती है, कई सारे अटकलें आने लगती हैं. लेकिन जब तक डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा कंफर्म नहीं करते, मैं किसी अफवाह पर यकीन नहीं करता. धूम-4 को लेकर अभी कोई बातचीत तक शुरू नहीं हुई है.'' बता दें, अभिषेक धूम फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में नजर आए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement