Advertisement

अभि‍षेक बच्चन ने रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय से किया बुरा बर्ताव, देखें वीडियो

अभिषेक बच्चन ने सरबजीत की स्क्रीनिंग के रेड कारपेट पर पत्नी ऐश्वर्या राय से किया बुरा बर्ताव, देखें वीडियो.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

अब तक आपने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हमेशा एक क्यूट कपल और पावर कपल की मिसाल के तौर पर ही देखा होगा. इवेंट हो या रेड कारपेट एंट्री दोनों स्टार्स की रोमांटिक कैमिस्ट्री हमेशा मीडिया को आकर्ष‍ित करती आई है. लेकिन अब शायद ऐश्वर्या और अभिषेक में सबकुछ ठीक नहीं है. क्योंकि हाल ही में 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग के मौके पर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या से बुरा बर्ताव करते नजर आए हैं.

Advertisement

अभि‍षेक बच्चन का ऐश्वर्या संग इस तरह के व्यवाहार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Lehren TV की ओर से यूट्यूब पर जारी किया गया है. दरअसल 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग पर पूरा बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के माता-पिता और भाई भी पहुंचे थे. रेड कारपेट अपियरेंस के दौरान ऐश और अभि‍षेक को मीडिया कैमरे में कैद करने में जुटी थी. तभी एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने मीडिया को तो चौंकाया ही साथ ही साथ ऐश्वर्या को भी मायूस छोड़ दिया. दरअसल इस मौके पर कई बार अभिषेक ऐश्वर्या को नजरअंदाज करते नजर आए. जैसे-तैसे ऐश्वर्या ने अभिषेक को मीडिया फोटोशूट करवाने के लिए मनाया लेकिन इस दौरान अभि‍षेक के चेहरे पर नराजगी की झलक साफतौर से देखी जा सकती थी. तभी अभि‍षेक अचानक से ऐश्वर्या को अकेला छोड़ रेड कारपेट से चले गए, यह देखकर ऐश्वर्या भी हैरान और मायूस हो गईं. अभिषेक के इस तरह के व्यवहार से आहत ऐश्वर्या भी मीडिया को थैंक्स कहते हुए निकल गईं.

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले ही जहां पूरी दुनिया ऐश्वर्या के कान फेस्टिवल में उनके लिप कलर की आलोचना करने में जुटी थीं तब अभि‍षेक ही थे जिन्होंने यह कहा था कि ऐश्वर्या उन्हें हमेशा की तरह इस बार भी कान्स में बेमिसाल लगी हैं, दुनिया क्या सोचती है इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अभि‍षेक अब आपके इस बर्ताव को देख कर दुनिया क्या सोचेगी? यह शायद आपने नहीं सोचा होगा.

देखें अभि‍षेक और ऐश्वर्या के रिश्ते का सच बयां करता ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement