Advertisement

अभिषेक बच्चन ने दिया BIG B को सरप्राइज, इस अंदाज में किया बर्थडे विश

मालदीव में बिग बी का बर्थडे धमाकेदार अंदाज में मनाया जा रहा है. अभिषेक ने कुछ इस अंदाज में अपने 'पा' को बर्थडे विश किया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

बॉलीवुड के महान एक्टर अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गए हैं. उनके इस दिन को खास बनाने के लिए जूनियर बच्चन ने पापा को हटके अंदाज में बर्थडे विश किया. मालदीव में बिग बी का बर्थडे धमाकेदार अंदाज में मनाया जा रहा है. अभिषेक ने समंदर किनारे बिग बी को जलती हुई फ्लेम के जरिए बर्थडे विश कर सरप्राइज किया.

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे पा. उनकी अपने पा के 75वें जन्मदिन को यादगार बनाने की ये कोशिश दिल छूने वाली है. बता दें, अमिताभ और उनकी फैमिली शहर में नहीं हैं. बिग बी के जन्मदिन से पहले ही पूरा परिवार मालदीव रवाना हो गया था. मंगलवार सुबह ही बिग बी जया बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ मुंबई के कलिंग एयरपोर्ट पर नजर आए थे. उनके साथ बेटी श्वेता नंदा और नव्या नवेली नंदा भी थे. महानायक के 75वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए सभी ने स्पेशल तैयारी की है.

मिड डे की खबर के मुताबिक, ऐश्वर्या, अभिषेक और श्वेता ने इसकी पूरी प्लानिंग की है. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने एक प्राइवेट बीच चुना. जहां पर क्रैकर्स और केक का इंतजाम था. मालदीव में उनका वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से लेकर जेट स्कीइंग करने का प्लान है. इसके अलावा याक पार्टी का भी आयोजन होगा.

Advertisement

25% लीवर के सहारे जिंदा हैं अमिताभ, 75 की उम्र में भी जमकर मेहनत

अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी. देश के पीएम मोदी ने भी सदी के महानायक को जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं दीं.

बता दें, बिग बी जल्द ही 102 नॉट आउट में नजर आएंगे. इस फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया. इसमें अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी होंगे. ऋषि उनके बेटे के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म सौम्या जोशी के इसी नाम से लिखे गए गुजराती नाटक पर आधारित है. इसके अलावा वह आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में नजर आएंगे. बिग बी करन जौहर की आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement