Advertisement

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार

आमिर खान की शानदार फिल्म रंग दे बसंती फिल्म में महज कुछ सेकेंड्स के रोल से शुरुआत करने वाले अभिषेक बनर्जी वेब सीरीज पाताल लोक से काफी चर्चा बटोर रहे हैं. हथौड़ा त्यागी के खतरनाक किरदार से उन्होंने अपनी एक्टिंग रेंज को साबित किया है.

अभिषेक बनर्जी अभिषेक बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

अमेजन प्राइम की वेबसीरीज पाताल लोक फैंस के बीच चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज में अभिषेक बनर्जी ने एक खूंखार शख्स हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाया है और उन्हें अपने किरदार के लिए काफी वाहवाही भी मिल रही है. वे पिछले कुछ समय से कॉमिक रोल्स के सहारे नाम कमा चुके हैं जिनमें स्त्री, ड्रीम गर्ल और बाला जैसी फिल्में शामिल हैं लेकिन उन्होंने हथौड़ा त्यागी के खतरनाक किरदार से अपनी एक्टिंग रेंज को साबित किया है.

Advertisement

कास्टिंग का काम भी देखते हैं अभिषेक

खास बात ये है कि आमिर खान की शानदार फिल्म रंग दे बसंती फिल्म में महज कुछ सेकेंड्स के रोल से शुरुआत करने वाले अभिषेक बनर्जी ने लंबा सफर तय किया है. मुंबई में एक्टर बनने आए अभिषेक ने फिल्मों के लिए होने वाली ऑडिशन्स प्रक्रिया को देखते हुए खुद की ऑडिशन कंपनी खोल ली और आज वे 50 से अधिक फिल्मों की कास्टिंग कर चुके हैं.

उनकी कंपनी ने ही पाताल लोक के लिए कास्टिंग की थी और शो की सफलता में कास्टिंग की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. गौरतलब है कि अभिषेक पिछले कुछ समय में अपने लिए एक स्पेस क्रिएट कर चुके हैं. वे कॉमेडी फिल्मों के साथ ही साथ गंभीर रोल को भी पूरी शिद्दत से निभाने का माद्दा रखते हैं. पाताल लोक में निभाया गया उनका किरदार इस बात को साबित भी करता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement