Advertisement

शाहरुख के बेटे अबराम पूरी रात नहीं सो पाए, वजह थे आमिर खान

शाहरुख खान के छोटे क्यूट बेटे अबराम बुधवार को सारी रात सो नहीं पाए. उनकी नींद उड़ने की वजह थे आमिर खान...

पूजा बजाज
  • ,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बुधवार रात बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने एप्पल ब्रांड के सीइओ टिम कुक के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की.

बच्चन परिवार के अलावा पार्टी में मौजूद कई दिग्गज स्टार्स इस शानदार पार्टी को खूब एंजॉय करते नजर आए. जितनी यह पार्टी इन मेहमानों के लिए मजेदार साबित हुई उतना ही शाहरुख के बेटे अबराम के लिए भी. इसी वजह से अबराम सारी रात सो ही नहीं पाए. दरअसल शाहरुख की इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार आमिर खान ने भी शिरकत की और आमिर अबराम के लिए खूब सारे खि‍लौने लेकर आए. अबराम को यह खि‍लौने इतने पसंद आए कि अबराम ने सोने से इंकार कर दिया और वह पूरी रात उन खि‍लौनों से खेलते रहे. इस बात की जानकारी खुद शाहरुख ने ट्विटर पर शेयर की. ट्वीटर पर उन्होंने आमिर खान को खिलौनों के लिए शुक्रिया भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement