Advertisement

अमेरिकी ऑपरेशन से पहले बगदादी का अंडरवियर क्यों चुराकर ले गए थे कुर्द लड़ाके?

SDF का एक एजेंट बेहद सावधानी से बारिशा में उस घर पर पहुंचा, जहां बगदादी रहता था. उसने वहां से बगदादी के कुछ अंडरवियर को चुराया और उसे अमेरिकी बलों को सौंप दिया. इस अंडरवियर से मिले सैंपल से डीएनए टेस्ट कर अमेरिका को 100 फीसदी इत्मीनान हो गया कि वहां मौजूद शख्स ISIS का आतंकी बगदादी ही है. इसके बाद अमेरिका ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

ISIS चीफ बगदादी (फोटो-पीटीआई) ISIS चीफ बगदादी (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • बेरूत,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

  • कुर्द जासूसों ने बगदादी के घर से चुराया अंडरवियर
  • अंडरवियर से DNA टेस्ट कर पहचान की पुष्टि हुई
  • हमले के डर से लगातार ठिकाना बदल रहा था बगदादी

सीरिया के जिस बारिशा गांव में बगदादी छिपा हुआ था, वहां की जानकारी हासिल करने के लिए अमेरिका को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अमेरिका के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये पता करना थी कि वहां छिपा हुआ शख्स बगदादी ही है.

Advertisement

बगदादी के अंडरवियर का CIA कनेक्शन

इस समस्या को सुलझाने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने कुर्द लड़ाकों के संगठन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) के जासूसों से हाथ मिलाया. SDF का एक एजेंट बेहद सावधानी से बारिशा में उस घर पर पहुंचा जहां बगदादी रहता था. उसने वहां से बगदादी के कुछ अंडरवियर को चुराया और उसे अमेरिकी बलों को सौंप दिया. इस अंडरवियर से मिले सैंपल से डीएनए टेस्ट कर अमेरिका को 100 फीसदी इत्मीनान हो गया कि वहां मौजूद शख्स ISIS का आतंकी बगदादी ही है. इसके बाद अमेरिका ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

 SDF के एक वरिष्ठ सलाहकार पोलट कैन ने बगदादी के अंडरवियर से जुड़ी कहानी को ट्विटर पर विस्तार से समझाया है. उन्होंने कहा, "15 मई से ही हम बगदादी के ठिकाने पर नजर रख रहे थे और उसे खोजने की कोशिश कर रहे थे. हम अपने सूत्रों से ये पता करने में कामयाब हुए कि बगदादी अल दशिशा के दायर अल जोर इलाके से इडलिब की ओर आ गया है."

Advertisement

सीरिया में यहां अमेरिका ने किया था ऑपरेशन (फोटो-PTI)

बगदादी के घर से गायब हुआ अंडरवियर

पोलट कैन ने कहा कि बगदादी हमले के खौफ से लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था, इस बार भी वो अपना ठिकाना बदलने ही वाला था. तभी हमारा एक एजेंट उस घर में पहुंचा जहां बगदादी रहता था. उसने बगदादी के कुछ अंडरवियर को हासिल किया और वापस आ गया. इसके बाद इस अंडरवियर के सैंपल से DNA टेस्ट किया गया और ये सुनिश्चित किया गया कि जिस शख्स की तलाश अमेरिका को थी वो उसी घर में रहता है.

पढ़ें: ISIS की कैद में रही, बगदादी ने किया रेप, US ने अब लिया कायला म्यूलर का बदला

अमेरिकी ऑपरेशन से पहले तुर्की ने किया हमला

बगदादी की मौजूदगी के बारे में इत्मीनान होने के बाद अमेरिका वहां हमला करने ही वाला था. इतने में खबर आई कि बगदादी एक बार फिर से अपना ठिकाना बदलने वाला है. इसी बीच एक अन्य घटनाक्रम में तुर्की ने सीरिया में कुर्द लड़ाकों पर हमला कर दिया. इस वजह से अमेरिका को अपना ऑपरेशन कुछ दिन के लिए रोकना पड़ा.

हमले के दौरान कुर्दों का मिला साथ

तुर्की ने जल्द ही सीरिया में अपना ऑपरेशन रोक दिया. इसके बाद अमेरिका ने एक बार फिर से अपने ऑपरेशन को अंजाम देने की मुहिम शुरू की. आखिरकार शनिवार की रात को अमेरिका ने इस हमले को अंजाम दिया. बगदादी के खात्मे के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब देश को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कुर्दों से मिली मदद का जिक्र किया था. तुर्की के सैन्य सलाहकार पौलट कैन ने कहा कि अमेरिकी सेना को उनकी ओर से पूरी मदद मिली. SDF ने अमेरिकी सैनिकों को एयरड्राप का टारगेट बताने में कॉर्डिनेशन में मदद की. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement