
अंग्रेजी की एक कहावत है- 'प्यार में ठुकराई गई महिला का गुस्सा किसी को भी खाक़ कर सकता है', लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को जब तक इसका एहसास होता, तब तक उसके लिए देर हो चुकी थी.
भारत के मोस्ट वॉस्टेंड आंतकियों में शामिल दुजाना को सुरक्षा बलों ने कश्मीर के पुलवामा स्थित हकरीपुरा में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में मार गिराया .
सुरक्षा बलों से जुड़े शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, दुजाना ने इलाके की एक लड़की को प्यार में धोखा दिया था, जिससे भड़की वह लड़की पुलिस की मुखबिर बन गई. कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ में सुरक्षा बलों के लिए उनकी गर्लफ्रेंड्स ही अहम कड़ी साबित हो रही हैं. घाटी में तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने 90 के दशक में ही यह रणनीति अपनाई थी, जो कि अब भी कारगर साबित हो रही है.
दुजाना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित गिलगित इलाके का रहने वाला था. वह साल 2010 में जम्मू कश्मीर में घुस आया था. इस तरह के घुसपैठिये आतंकी यूं तो दो-तीन साल से ज्यादा बचे नहीं रहते, लेकिन लश्कर का यह आतंकी 7 सालों तक कश्मीर में अपने मंसूबे चलाता रहा और राज्य में सुरक्षा बलों पर कई हमलों को भी अंजाम दिया. इस खतरनाक आतंकी को 'A++' श्रेणी में रखा गया था और उसके सिर पर 15 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी ने हकरीपुरा की ही एक लड़की से शादी की थी और संभवत: उसी से मिलने गांव आया था. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुजाना की अय्याशियों की तरफ इशारा किया था. उन्होंने कहा, 'वह किसी भी घर में घुस जाया करता और जो जी आए करता था.' उन्होंने साथ ही कहा कि उसका यूं मारा जाना लोगों के लिए राहत की खबर है. हमारी बेटियां, हमारी बहनें, उन्हें अब राहत है कि उन्हें परेशान वाला अब नहीं रहा.'
यह पहला मामला नहीं, जब कश्मीर में किसी आतंकी की ठुकराई गर्लफ्रेंड उसका काल बन गई. सुरक्षा बलों की मानें तो कश्मीर में पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी की खबर भी उसकी एक प्रेमिका ने ही दी थी.
वहीं वर्ष 2013 में सुरक्षा बलों द्वारा सोपोर में मार गिराए गए लश्कर के एक अन्य कमांडर अब्दुल्ला उनी तक पहुंचने में उसकी पत्नी ही कड़ी बनी थी. उससे पहले लश्कर कमांडर अबु तलहा को भी सुरक्षा बलों 2009 में हनी ट्रैप में फंसा कर श्रीनगर के बाहरी इलाके में मार गिराया था.