Advertisement

जेएनयू में देश विरोधी नारे मामले में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन...

बीते वर्ष 9 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कश्मीर की आजादी और देशविरोधी नारों के मामलों को लेकर आरएसएस से सम्बद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

एबीवीपी एबीवीपी
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

बीते वर्ष 9 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कश्मीर की आजादी और देशविरोधी नारों के मामलों को लेकर आरएसएस से सम्बद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जेएनयू में हुई घटना को साल भर बीत गए हैं और दिल्ली पुलिस इस मामले में अब तक चार्जशीट नहीं दाखिल कर पाई है.

Advertisement

इस प्रदर्शन के दौरान जहां विद्यार्थी परिषद् से जुड़े छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं कुछ छात्र बैरिकेड के ऊपर भी चढ़ गए. एबीवीपी से जुड़े छात्र मीडिया रपटों और पुलिस की जांच का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जेएनयू में देशविरोधी नारे लगे थे. ऐसे में वे ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.

क्या कहते हैं एबीवीपी कार्यकर्ता?
एबीवीपी से जुड़े छात्र ने मौके पर कहा कि दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में आरोपी रहे कन्हैया कुमार, अनिर्बान और उमर खालिद पर चार्जशीट नहीं दाखिल कर पाई है. ऐसे में वे पुलिस पर सवाल खड़ा करना लाजिमी बताते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement