Advertisement

क्या आप जानते हैं प्यार का इजहार करने का सही तरीका?

प्यार करने और उसका इजहार करने में काफी अंतर होता है. हाल में हुए एक सर्वे का मानना है कि लगभग 61 प्रतिशत लोगों को प्यार का इजहार करने का सही तरीका नहीं पता होता. क्या आपको भी ऐसा लगता है...

प्यार का इजहार प्यार का इजहार
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

प्यार हो जाए तो उसके बाद सबसे बड़ी चिंता होती है, इस बात का इजहार कैसे किया जाए. वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में इस बात का कुछ न कुछ सल्यूशन मिल जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर लोगों को अपने प्यार का इजहार करने का सही तरीका ही नहीं पता होता है.

क्या कहता है सर्वे?
अरे ये बात हम नहीं बल्कि हाल में एक मैच मेकिंग सर्विस साइट ने एक सर्वे के दौरान इस बात का पता लगाया. भारतीय युवाओं की मानसिकता को समझने के लिए ये सर्वे किया गया था. जब भारतीय पुरुषों से पूछा गया कि क्या वे अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने में विश्वास रखते हैं? इस पर 91.6 फीसदी लोगों का जवाब हां था, 0.9 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में नहीं कहा, जबकि 7.5 फीसदी लोगों ने कहा, कर सकते हैं.

Advertisement

सिर्फ खास मौके पर ही करते हैं प्यार का इजहार
जब इन युवकों से पूछा गया कि क्या वह बार-बार अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करते हैं? तो 21.3 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने कहा कि वह अक्सर ऐसा करते हैं. करीब 33.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे विशेष मौकों पर ऐसा करते हैं. इस सवाल पर 45.3 फीसदी लोगों का जवाब था कि उन्होंने कब ऐसा किया, इस बारे में उन्हें पता नहीं.

अपने साथी से कितना प्यार करते हैं नहीं बता पाते
इस सर्वे के दौरान जब इन युवकों से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने प्यार के इजहार में परेशानी महसूस होती है? इस पर 61.5 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने कहा कि हम अपने पार्टनर को कितना प्यार करते हैं, हमें यह बताना नहीं आता. करीब 30.4 फीसदी लोगों ने कहा कि उनमें अपने पार्टनर के लिए प्यार का इजहार करने की भावना स्वाभाविक रूप से नहीं आती, जबकि 8.1 फीसदी लोगों ने कहा, नहीं, यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है.

Advertisement

अलग तरीकों से करना चाहते हैं प्यार का इजहार
जब भारतीय युवकों से पूछा गया कि अगर उन्हें कुछ अलग ढंग से प्यार का इजहार करने का मौका दिया जाए तो क्या वह ऐसा करना चाहेंगे? इस पर 74.6 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. 17.5 फीसदी लोगों ने कहा कि यह अलग-अलग चीजों पर निर्भर करेगा. 7.9 फीसदी लोगों ने कहा कि हम इसके बारे में सोचेंगे. ऑनलाइन सर्वेक्षण में 24 से 32 साल की उम्र के युवाओं के 6,730 जवाब आए.

प्यार का इजहार करना सफल रिश्ते की कुंजी है
इस मैचिंग साइट के सीईओ का कहना है कि हमारा विश्वास है कि शादियों की नींव प्यार और समानता की बुनियाद पर टिकी होती है. एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहना सफल विवाहित जीवन की कुंजी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement