Advertisement

शहाबुद्दीन के काफिले के साथ था पत्रकार हत्याकांड का फरार अभियुक्त!

जिस दिन शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से जमानत पर बाहर आए. उस दिन शहाबुद्दीन के काफिले में वह शार्प शूटर भी मौजूद था, जो पत्रकार राजदेव यादव की हत्या में नामजद अभियुक्त है.

शहाबुद्दीन के काफिले के साथ देखा गया शार्प शूटर शहाबुद्दीन के काफिले के साथ देखा गया शार्प शूटर
सुजीत झा/सुरभि गुप्ता
  • सीवान,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर सीवान में हुए पत्रकार हत्याकांड के पीछे हाथ होने का आरोप तो लगता रहा है और शहाबुद्दीन बार-बार कहते रहें कि इस हत्याकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में शहाबुद्दीन का करीबी लड्डन मियां जेल में है, पर ताजा मामला शहाबुद्दीन के जेल से जमानत पर छूटने के बाद का है. जिस दिन शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से जमानत पर बाहर आए. उस दिन शहाबुद्दीन के काफिले में वह शार्प शूटर भी मौजूद था, जो पत्रकार राजदेव यादव की हत्या में नामजद अभियुक्त है.

Advertisement

शहाबुद्दीन के ठीक पीछे दिखा शार्प शूटर
शार्प शूटर मोहम्मद कैफ भागलपुर जेल शहाबुद्दीन को रिसीव करने आया था और उनके काफिले के साथ-साथ सीवान और शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर भी गया था. तस्वीरों में कैफ को शहाबुद्दीन के ठीक पीछे देखा गया. पुलिस इस कैफ की तलाश कर रही है, लेकिन वो फरार है. ताज्जुब की बात है कि इस दौरान पुलिस को इसका ध्यान ही नहीं था. जब तस्वीरें सामने आईं, तो पता चला कि ये तो वही आरोपी है, जिसे पुलिस तलाश रही है.

शहाबुद्दीन के गांव तक आया शार्प शूटर
सीवान के एसपी सौरभ कुमार शाह को जब तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने माना कि वह शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की तस्वीर है, जो भागलपुर से लगातार सीवान में शहाबुद्दीन के गांव तक काफिले के साथ-साथ था. यहां तक कि उसे रिहाई के अगले दिन भी प्रतापपुर में देखा गया. कैफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले कई बार उसके घर पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन जब वो सामने आया, तो उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी.

Advertisement

जल्द गिरफ्तार किया जाएगा शार्प शूटर कैफ
शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई पर जब सीवान के एसपी सौरभ कुमार साह से बात की गई और पूछा गया की क्या प्रशासन शहाबुद्दीन को जेल भेजने की तैयारी कर रहा है, तो उन्होंने बताया कि न्यायालय ने जिस शर्त पर जमानत दी होगी, उसके अनुपालन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं कैफ के फरार होने पर एसपी का कहना है कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement