Advertisement

कॉन्सर्ट के लिए जा रही डांसर पर एसिड अटैक, सिरफिरे आशिक की करतूत

कॉन्सर्ट के लिए यूएस रवाना होने से कुछ घंटे पहले डांसर पर हमला. सिरफिरे आशिक की करतूत. वारदात CCTV में कैद.

रूपाली निरापुर (फोटो: फेसबुक) रूपाली निरापुर (फोटो: फेसबुक)
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में फोक डांसर और रियलिटी शो कंटेस्टेंट पर एक सिरफिरे आशि‍क ने तेजाब जैसे केमिकल से हमला कर दिया है. इस हादसे में कलाकार की आंखों को काफी नुकसान हुआ है. डॉक्टर्स के मुताबिक 20 साल की रूपाली निरापुर के आंखों की रोशनी 25%  तक कम हो गई है.

रूपाली के साथ ये घटना तब हुई जब वह अमेरिका में अपने कॉन्सर्ट के लिए कुछ घंटों बाद  फ्लाइट पकड़ने वाली थीं. रूपाली दुनियाभर में परफॉर्म कर चुकी हैं और वह नेशनल टीवी पर भी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. रूपाली के साथ हुई इस घटना को लेकर डॉक्टर्स का कहना है- "हादसे में रूपाली के चेहरे पर कोई निशान नहीं पड़ा है, लेकिन उनकी आंखो के कॉर्निया को इतना नुकसान पहुंचा है कि उन्हें 25% दिखना कम हो गया है."

Advertisement

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपाली पर एसिड अटैक करने वाले शख्स का नाम महेंद्र उर्फ मोनू सेन है. महेन्द्र, रूपाली से शादी करना चाहता था और कई बार रूपाली को इस बारे में कह भी चुका था. लेकिन रूपाली हर बार उससे शादी की बात से इंकार करती थीं.

एसिड अटैक से हमला करने की वारदात CCTV में कैद हो गई है. इसमें मोनू को करीब दोपहर 12:30 बजे रूपाली के चेहरे पर तेजाब जैसी चीज फेंकते देखा जा सकता है. रूपाली के पिता के मुताबि‍क, "एकतरफा प्यार में पागल मोनू का रुपाली को मंगलवार को फोन आया. उसने रूपाली से उसके घर के बाहर मिलने की जिद की." CCTV फुटेज में मोनू को पूरा मुंह ढके हुए और हाथ में एक गिलास पकड़े हुए खड़े हुए देखा जा सकता है. रूपाली जैसे ही अपने घर से बाहर निकलती है, सिरफिरा आशि‍क रूपाली के चेहरे पर तेजाब जैसी चीज फेंककर मौके से फरार हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement