Advertisement

दिल्ली पुलिस के ACP ने खुद को गोली मारी, बीवी चौथे माले से कूदी

दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिंह ने सोमवार देर रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.  कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी भी घर की चौथी मंजिल से कूद गईं.

एसीपी अमित सिंह एसीपी अमित सिंह
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिंह ने सोमवार देर रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वह दक्षिणी दिल्ली में स्पेशल सेल में तैनात थे. चौंकाने वाली बात यह है कि जैसे ही अमित ने खुद को गोली मारी, इसके कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी भी घर की चौथी मंजिल से कूद गईं.

नोएडा सेक्टर 100 की घटना
घटना नोएडा सेक्टर 100 की है, जहां एसीपी अमित रहते थे. फिलहाल पुलिस कारणों की तफ्तीश में जुटी है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है. 

Advertisement

पहले रोड रेज में हुए थे घायल
एसीपी अमित सिंह महज 30 साल के थे. कुछ दिन पहले ही रोड रेज की एक घटना में वह घायल भी हो गए थे. अमित ने पहले चाकू से खुद पर वार किया. लेकिन पत्नी ने चाकू छुड़ा लिया. इसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement