Advertisement

एक्शन करना कॉमेडी से ज्यादा आसान है: अक्षय कुमार

फिल्म 'हाउसफुल 3' में अक्षय नजर आ रहे हैं. अक्षय ने फिल्म से जुड़ी कई अहम बातों का खुलासा किया है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 28 साल से अभिनेता अक्षय कुमार काम कर रहे हैं और आज भी एकदम फिट नजर आते हैं. पूरे साल में 3-4 फिल्में करते हैं साथ ही अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देते हैं. अक्षय की इस साल फिल्म 'एयरलिफ्ट' पहले ही रिलीज हो चुकी है और अब 'हाउसफुल 3' की बारी है. हमने अक्षय कुमार से कुछ सीधी बातचीत की है, पेश हैं उसी मुलाकात के कुछ अंश.

Advertisement

सुना है इस फिल्म में आप एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं?
नहीं नहीं, मैं इंग्लिश प्रीमियर लीग में फुटबाल खेलना चाहता हूं, लेकिन मेरा कोच 'रेसिस्ट' है जिसकी वजह से वहां मैं 'वाटर ब्वॉय' हूं.

किस तरह का ह्यूमर आपको पसंद है ?
मुझे ब्लैक और डार्क ह्यूमर अच्छा लगता है.

आपको लगता है की कॉमेडी मुश्किल काम है ?
कॉमेडी बहुत ही मुश्किल काम है , ना जाने लोगों को कॉमेडी करने वाले, बस कॉमेडियन ही क्यों लगता है, इसे एक्टिंग में शामिल नहीं करते हैं. कॉमेडी के लिए अवॉर्ड्स भी नहीं मिलते. किसी को हंसा पाना बहुत ही मुश्किल काम है. आज भी मैं ट्राई करता हूं कि लोगों को कैसे हंसा सकूं, कॉमेडी से ज्यादा आसान एक्शन करना है.

आपका राइटर्स के बारे में क्या कहना है?
अब जाकर इंडस्ट्री में राइटर्स को ज्यादा सम्मान मिलना शुरू हुआ है, जबकि उनकी ही वजह से पूरी फिल्म आगे बढ़ती है, उनको सम्मान मिलना बहुत जरूरी है. वहीं राइटर्स के साथ-साथ इंडस्ट्री में स्टंटमैन को भी अवॉर्ड मिलना चाहिए, जब आप कोरियोग्राफर को अवॉर्ड दे सकते हैं तो स्टंटमैन को भी उनका हक मिलना चाहिए वो बहुत भी मेहनत करते हैं.

Advertisement

आपकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को कैसी फिल्में पसंद हैं?
ट्विंकल को कॉमेडी पसंद है लेकिन अक्षय कुमार की कॉमेडी नहीं, ट्विंकल काफी बुद्धिजीवी हैं.

भारत में हॉलीवुड फिल्में काफी अच्छा बिजनेस कर रही हैं?
हॉलीवुड फिल्मों से हम लड़ नहीं सकते क्योंकि उनका बजट बहुत ही ज्यादा होता है, हम सिर्फ कॉन्टेंट के बल पर उनसे बेहतर कर सकते हैं.

भाग्य में कितना विश्वास है ?
फिल्में भाग्य पर ही चलती हैं, 60 प्रतिशत भाग्य और 40 प्रतिशत मेहनत और कॉन्टेंट.

आने वाले फिल्में ?
हॉउसफुल 3 , रुस्तम , रोबोट 2 .

आप 'जॉली एलएलबी 2' और 'नमस्ते अमेरिका' भी कर रहे हैं?
अभी कुछ नहीं कह सकता..नो कमेंट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement