Advertisement

एक्टर जीतू वर्मा की कार पर हमला, आंख में गंभीर चोट

टारजन, बॉडीगार्ड में साइड रोल निभाने वाले एक्टर जीतू वर्मा की कार पर शनिवार को अटैक किया गया. इस हमले में जीतू की एक आंख पर बहुत चोट आई है.

जीतू वर्मा जीतू वर्मा
स्वाति पांडे
  • जयपुर,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

'बॉडीगार्ड', 'सोल्जर' जैसी फिल्मों में साइड रोल निभाने वाले एक्टर जीतू वर्मा पर चितौड़गढ़ में हमला किया गया है. जीतू माउंट आबू से जयपुर कार में आ रहे थे. उसी समय उनकी कार पर कुछ लोग पत्थर फेंकने लगे.

भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर कोल्हापुर में भी तोड़फोड़, किया आग के हवाले

एक्शन डायरेक्टर मनोहर वर्मा ने मुंबई मिरर से कहा, 'चितौड़गढ़ के पास 40 किलोमीटर जंगल का एरिया है. शनिवार को जीतू कार की फ्रंट सीट पर बैठकर जयपुर जा रहे थे. अचानक से कुछ लोगों ने कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. एक पत्थर जीतू की आंख में लगी और खून बहने लगा. उस समय ड्राइवर ने जल्दी से कार भगाया और घटनास्थल से भाग गए.'

Advertisement

जीतू को जल्दी से उदयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से वो मुंबई आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि जीतू की आईब्रो में फ्रेक्चर हुआ है, जिसके लिए 10 स्टीचेज की जरूरत है. जीतू का रेटिनल फंक्शन भी खराब हो गया है. घटना के बाद सुनील शेट्टी ने जीतू के परिवार की मदद की और सारे इंतजाम किए.

बता दें यह वही जगह है जहां 'पद्मावती' के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हमला किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement