Advertisement

एक्टर जिम कैरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बताया ‘मेलानोमा’

अभिनेता ने ट्रम्प, सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैककोनेल और अन्य रिपब्लिकन नेताओं पर ‘वल्चर उत्सव’ में एक पैनल चर्चा के दौरान हमला बोला.

हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी
अभि‍षेक आनंद
  • ,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना करते हुए उन्हें ‘मेलानोमा’ बताया है. मेलेनोमा त्वचा के कैंसर का एक प्रकार है.

‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार, अभिनेता ने ट्रम्प, सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैककोनेल और अन्य रिपब्लिकन नेताओं पर ‘वल्चर उत्सव’ में एक पैनल चर्चा के दौरान हमला बोला.

उन्होंने कहा ‘ये ऐसे लोग नहीं है जिनके साथ बात की जा सके. आप एक अपराधी के साथ द्विदलीय नहीं हो सकते. बलात्कारी से बात करने की नहीं, बल्कि उसे निकाले जाने की जरूरत है. ये लोग हमारे सिस्टम का बलात्कार कर रहे हैं. ये इसे हमारे सामने बर्बाद कर रहे हैं.’

Advertisement

जिम ने कहा कि इन रिपब्लिकन नेताओं को प्रशासन से हटाया जाना चाहिए क्योंकि ये हमारे लिए ठीक नहीं हैं. ट्रम्प ‘मेलानोमा’ हैं और सारा सैंडर्स सहित उनसे जुड़े सभी लोग इसे छिपा रहे हैं. इससे पता चलता है कि देश में गहरी समस्या है और वह समस्या लालच है.

ये भी पढ़ें: जब ट्रंप बोले- ...तो कर देंगे सरकार का कामकाज ठप

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा है कि यदि उन्हें अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए संसद द्वारा फंड मुहैया नहीं कराया गया तो यह सरकार का कामकाज ठप करने का सही समय होगा. ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर कभी मुझे सीमा सुरक्षा को लेकर सरकार का कामकाज ठप करना पड़े, तो इन प्रवासियों के काफिले को देखते हुए, इस भीड़ को देखते हुए, इस देश में घुसते लोगों को देखते हुए यह सरकार का कामकाज ठप करने का सबसे सही समय होगा.'

Advertisement

कांग्रेस ने सितंबर में एक बड़े बजट को मंजूरी देकर सरकार के कामकाज को ठप होने से बचा लिया था. हालांकि, संसद द्वारा अनुमोदित इस धनराशि में सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement