Advertisement

एक्टर कुणाल खेमू ने पत्नी संग ऐसे मनाया लूटकेस की रिलीज का सेलिब्रेशन

कुणाल और सोहा दोनों ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों टीवी स्क्रीन के सामने बैठे हैं. दोनों ने साथ में एक लाल रंग का सूटकेस ले रखा है.

कुणाल खेमू संग सोहा अली खान कुणाल खेमू संग सोहा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस रिलीज हो गई है. पिछले काफी समय से एक्टर इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे. अब जब फिल्म रिलीज कर दी गई है तो कुणाल और उनकी वाइफ सोहा अली खान ने बड़े ही फिल्मी स्टाइल में फिल्म का स्वागत किया है.

कुणाल और सोहा दोनों ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों टीवी स्क्रीन के सामने बैठे हैं. दोनों ने साथ में एक लाल रंग का सूटकेस ले रखा है. कुणाल ने फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा- पति पत्नी और लूटकेस. क्या आप तैयार हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है. देखें.

Advertisement

सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा, सत्यमेव जयते

वहीं सोहा अली खान ने भी यही फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाई. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- बिना कुछ बोझ के भला कोई रिलेशनशिप ही क्या रिलेशनशिप होगी. लूटकेस अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है. अभी देखें. बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही ये फिल्म चर्चा में थी. अच्छे एक्टर्स से भरी इस टीम को दर्शकों से पॉजिटिव व्यूज मिल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल रिया के वीडियो का क्या है सच, खुद एक्ट्रेस ने बताया

कुणाल खेमू की एक्टिंग को भी सभी खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में कुणाल के अलावा, विजय राज, गजराज राव, रणवीार शोरे और आकाश डबाढे समेत और भी एक्टर्स हैं. फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है.

Advertisement

नजरअंदाज किए जाने से खफा थे कुणाल खेमू

बता दें कि इससे पहले कुणाल खेमू इस बात से खफा थे कि उन्हें डिज्नी हॉटस्टार ने फिल्मों की घोषणा करते समय नजरअंदाज किया. उस समय कुणाल खेमू ने मैदान बराबार देने की बात कही थी. उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े वीडियोज भी शेयर किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement