Advertisement

जल्द रिलीज होगी नवाजुद्दीन की Autobiography, खुलेंगे अनसुने राज

फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने फैंस के लिए अपनी ऑटोबायोग्राफी लेकर हैं जिसमें उनकी लाइफ के कुछ अनकहे किस्से जानने को मिलेंगे...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अदाकारा के तो तभी फैन हैं. उनका सफर बॉलीवुड में कैसे शुरू हुआ और कैसे वो एक स्ट्रगलर से स्थापित एक्टर बने ये बातें तो आपने खबरों में पढ़ी ही होंगी लेकिन अब उनकी रील से लेकर रियल लाइफ के अनकहे पहलू जल्द ही आपके सामने होंगे. नवाज जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द इन्क्रेडबल लाइफ ऑफ द ड्रामा किंग ऑफ इंडिया' लॉन्च करने वाले हैं.

Advertisement

नवाज की बायोग्राफी को पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी और उनके बीच की बातचीत के रूप में लिखा गया हैं. नवाज की इस किताब में आपको उनके फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ के स्ट्रगलर को खास तौर पर लिखा जाएगा.

थियेटर और एनएसडी से मिली ताकत: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बुक लॉन्च के बारे में नवाज का कहना है कि हमने लगभग दो साल पहले इस किताब पर काम करना शुरू किया था. मैं गांव में रहता था, तब से लेकर मेरे एक्टर बनने तक के मेरे जीवन के सफर के बारे में इस किताब में लिखा गया है. अब दो महीने में यह किताब लॉन्च करेंगे.

साइकोथ्रि‍लर फिल्म 'फोबिया 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में आएंगे नजर

नवाज ने आगे कहा कि किसी को भी मेरे बचपन के बारे में पता नहीं था. एक किसान के बेटे का बॉलीवुड में नाम कमाना आसान नहीं था. मेरे माता-पिता और पूरे गांव का मुझे यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान हैं. ऐसी ही और भी कई जरूरी बातें आपको ये किताब बताएगी. मुझे लगता हैं लोगों को मेरे जीवन की कई सारी अनकही और दिलचस्प बातें यह किताब बताएगी.

Advertisement

'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन

बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ टाइ्गर श्राफ भी लीड रोल में हैं. जल्द ही नवाज की एक और फिल्म बंदूकबाज भी रिलीज होने को तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement