Advertisement

आर माधवन ने पत्नी संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा ये स्पेशल मैसेज

माधवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि उन्होंने 1999 में शादी की थी. उनकी शादी ट्रेडिशनल तमिल स्टाइल में हुई थी. 2005 में उनकी लाइफ का नया चैप्टर हुआ.

आर माधवन आर माधवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं लेकिन जब भी सोशल साइट्स पर कुछ अपलोड करते हैं तो वो काफी स्पेशल होता है. अब आर माधवन ने अपनी पत्नी सरिता संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. फोटो को देखकर लगता है कि वो काफी पुरानी है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

माधवन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हम पहले ही जानते थे, जो हम आज जानते है. फोटो में आर माधवन पत्नी को पीछे से हग करते हुए दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खूसबरत सी स्माइल है. दोनों की केमिस्ट्री तो देखते ही बनती है. स्लीवलैस टी-शर्ट में माधवन काफी स्मार्ट दिखे. वहीं उनकी पत्नी भी काफी सिंपल लुक में खूब सूरत दिख रही हैं.

फिल्म स्त्री की तर्ज पर वाराणसी में लगे 'ओ कोरोना कल आना' के पोस्टर, ये है वजह

कोरोना की वजह से ऑफ एयर हुआ पारस-शहनाज का स्वयंवर शो? वापसी पर सस्पेंस

माधवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि उन्होंने 1999 में शादी की थी. उनकी शादी ट्रेडिशनल तमिल स्टाइल में हुई थी. 2005 में उनकी लाइफ का नया चैप्टर हुआ. उनके घर बेटे ने जन्म लिया. माधवन अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं. अपने बेटे के साथ भी वो कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फोटोज में बेटे संग उनकी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, आर माधवन अनुष्का शेट्टी संग फिल्म निशब्दम में नजर आने वाले हैं. फिल्म को 2 अप्रैल को रिलीज होना है. हालांकि, हो सकता है कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement