Advertisement

रणबीर कपूर ने खोला राज, बताया कैसे हुआ था दीपिका से प्यार

कभी प्यार के पंछी रहे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप कैसे हुआ ये सब जानते हैं लेकिन रणबीर को दीपिका से प्यार कैसे हुअा जानें, यहां...

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का अफेयर कभी बी टाउन में काफी चर्चा में था. लेकिन उनका ब्रेकअप उनके साथ ही उनके फैंस के लिए भी काफी पेनफुल रहा. रणबीर-दीपिका के ब्रेकअप ने तो खबरों में खूब जगह बनाई थी लेकिन इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी इस राज को रणबीर ने खोल दिया है.

रणबीर-दीपिका का एक पुराना इंटरव्यू इस समय खूब वायरल हो रहा है. पीपल मैगजीन को दिए इस इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि कैसे और कब उन्हें दीपिका से प्यार हुआ.

Advertisement

दीपिका का कहना था कि उनकी डेब्यू फिल्म के टाइम ही इन दोनों ने एक-दूसरे का नाम सुना था. सबसे खास बात ये थी कि हम दोनों के मेकअप आर्टिस्ट भरत और डोरिस थे. डोरिस ने मुझे एक दिन कहा कि रणबीर ब‍हुत ही प्यारा लड़का है और हम दोनों को एक-दूसरे से मिलना चाहिए.

ये तस्वीर दे रही है सबूत, दीपिका ने हटा दिया रणबीर के नाम का टैटू

दीपिका ने बताया था कि कैसे डोरिस ने एक दिन रणबीर को अचानक से बुला लिया और हमें एक-दूसरे से बात करने के लिए कहा. बस वहीं पहली बार हमने एक-दूसरे से बात की और नंबर एक्सचेंज किए. इसके कुछ दिनों बाद जुलाई 2007 में हम लंच के लिए गए और हमने पूरा दिन साथ बिताया.

लंच के बाद हमारी मुलाकातें शुरू हो गई और हमने एक साथ पहली बार मिसटर बीन फिल्म देखी थी. उसके बाद हम लॉन्ग ड्राइव पर गए और फिर रणबीर ने मुझे घर छोड़ा. हमने 23 फरवरी 2008 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

Advertisement

रणबीर का कहना था कि मुझे याद है कि दीपिका ने सफेट गंजी और लिनेन पैंट पहनी हुई थी. उसने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. इसके बाद रणबीर ने बताया कि उन्हें दीपिका की सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वह काफी पोजिटिव सोच वाली लड़की हैं और उन्हें उनके साथ रहना अच्छा लगता था.

सोशल मीडिया तक पहुंचा दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा

फिलहाल तो इस लव स्टोरी को एंड हुए कई साल हो गए हैं और अब दीपिका, रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. वहीं रणबीर कपूर सिंगल हैं और जल्द ही शादी करके मिंगल होने का इरादा रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement