'कटप्पा' से क्यों नाराज है कर्नाटक? 'बाहुबली 2' की रिलीज का विरोध

वैसे तो फिल्म बाहुबली 2 का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जहां एक तरफ फिल्म रिलीज से पहले रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं फिल्म के साथ एक बड़ा विवाद भी जुड़ गया है!

Advertisement
कटप्पा के रोल में एक्टर सत्यराज कटप्पा के रोल में एक्टर सत्यराज

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

फिल्म 'बाहुबली' की ब्लॉक बस्टर हिट के बाद पूरे 2 साल डायरेक्‍टर राजामौली की 'बाहुबली 2' 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...' का राज खाेलने के लिए तैयार है. लेकिन रिलीज के कुछ दिन पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है. फिल्‍म में कटप्‍पा का किरदार निभा रहे सत्‍यराज के एक साल पुराने बयान पर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद फिल्‍म का कर्नाटक में विरोध हो रहा है. अब फिल्‍म के डायरेक्‍टर राजामौली ने इस विवाद से खुद को और अपनी फिल्‍म को अलग कर लिया है.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर किसी मुद्दे का लेकर आप सब नाराज हैं तो मैं चीजों को स्पष्ट करना चाहती हूं जिस बात ने आप लोगों को दुख पहुंचाया उसका फिल्म से कोई रिश्ता नहीं है. वो उनकी व्यक्तिगत राय थी, जो उन्होंने नौ साल पहले बोली थी.

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

राजमौली ने कहा कि सत्यराज न तो इस फिल्म के निर्देशक हैं और न ही निर्माता इसलिए यदि फिल्म का प्रदर्शन रोका जाता है तो इससे उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए उनकी बयान के लिए फिल्म पर बैन लगाने की बात करना ठीक नहीं. राजमौली ने कहा तब से अब तक सत्यराज की कई फिल्में रिलीज हुई हैं.

Advertisement

'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज, नहीं मिला सबसे बड़े सवाल का जवाब!

राजमौली ने कहा कि इस फिल्म में कटटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने करीब नौ साल पहले तमिलनाडु और कनार्टक से जुड़े कावेरी नदी विवाद के दौरान कथित तौर पर कन्नड़ विरोधी बयान दिया था.

हॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को टक्कर देती है बाहुबली

बता दें कि फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement