Advertisement

पश्चि‍म बंगाल: BJP नेता रूपा गांगुली की कार पर हमला, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं रूपा गांगुली रविवार को हुए एक जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल हो गई हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. हमलावर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

चुनाव नतीजे के बाद हमले के शिकार बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने जा रही थीं रूपा चुनाव नतीजे के बाद हमले के शिकार बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने जा रही थीं रूपा
केशव कुमार
  • कोलकाता,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं रूपा गांगुली पर रविवार को कथ‍ित रूप से तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. वह दक्षि‍णी 24 परगना जिले में एक जख्मी कार्यकर्ता को देखने गई थीं, तभी उनकी कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घायल हालत में गांगुली को अस्पताल में भर्ती किया गया.

हमले में घायल बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने जा रही थीं
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री से राजनेता बनीं रूपा गांगुली की कार पर दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके में हमले किया गया. चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के शिकार एक कार्यकर्ता से मिलने के लिए वह जा रही थीं. गांगुली को स्थानीय कागद्वीप सबडिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

गांगुली की हालत खतरे से बाहर
रूपा गांगुली ने कहा कि वह घायल हैं पर उनकी हालत खतरे से बाहर हैं. हमले की सूचना मिलने पर पार्टी के कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए हैं. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement