Advertisement

मर्दानी 2 के खूंखार विलेन विशाल जेठवा ने बताया क्या है करियर प्लान?

विशाल जेठवा ने हमें अपनी आजकल के डेली रुटीन के बारे में बताया. वहीं उन्होंने हमसे अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी शेयर की. लेकिन उससे पहले उन्होंने कोरोना को लेकर अपनी राय जाहिर की.

विशाल जेठवा विशाल जेठवा
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

अपनी पहली ही फिल्म मर्दानी 2 से दर्शकों का दिल जीतने वाले विशाल जेठवा एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म ही नहीं बल्कि टीवी पर भी कई सारे सीरियल्स कर चुके हैं. विशाल जेठवा के एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में आए सोनी टीवी के सीरियल भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप से हुई थी. जिसमें उन्होंने युवा अकबर का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने सीरियल संकटमोचन महाबली हनुमान, एक दूजे के वास्ते, पेशवा बाजीराव, दिया और बाती हम और थपकी प्यार की जैसे सीरियल्स में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Advertisement

आजतक के साथ विशेष बातचीत में जहां विशाल जेठवा ने हमें अपनी आजकल के डेली रुटीन के बारे में बताया. वहीं उन्होंने हमसे अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी शेयर की. लेकिन उससे पहले उन्होंने कोरोना को लेकर अपनी राय जाहिर की.

बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, सुशांत सुसाइड मामले में होगी पूछताछ

कोरोना को लेकर विशाल कहते हैं- कोरोना से ज्यादा, लोग इस बात से डर गए हैं कि हमें बाहर निकलने को नहीं मिलेगा और हमारी सारी फ्रीडम खत्म हो जाएगी. मुझे लगता है कि इस वक्त जितना पॉजिटिव आप रह सकते हैं उतना पॉजिटिव रहिए, प्रेशर में मत आइये. एक बात जो मैं विशेष तौर पर कहना चाहूंगा कि ज़रा सोचिए जब हमें घर पर सारी सुख सुविधाएं मिल रही हैं उसके बावजूद भी हम घर में नहीं रह पा रहे हैं तो उन बेचारी चिड़ियों के बारे में सोचिए जिन्हें लोग अपने घर के अंदर पिजड़े में कैद रखते हैं. वो बेचारी बर्ड्स कैसा महसूस करती होगीं. मुझे लगता है कि लोग अब उन चिड़ियों को दर्द महसूस कर पा रहे होंगे.

Advertisement

1) सवाल – फिल्म मर्दानी 2 में लोगों को आपका नेगेटिव किरदार काफी पसंद आया. तो क्या आप आगे भी ऐसे रोल करेंगे या फिर अब आप किसी अलग तरह के रोल की तलाश में हैं.

विशाल जेठवा – फिलहाल तो मैंने इस बारे में अभी सोचा नहीं है. लेकिन पर्सनल लेवल पर मेरी सोच यही है कि मैं हमेशा अलग अलग तरह के रोल करूं. ताकि मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर कुछ अलग कर सकूं, कुछ नया करूं. लेकिन फिलहाल मैं हर तरह के रोल करने के लिए तैयार हूं.

2) सवाल – आप अब टीवी की तरफ दोबारा रुख करेंगे या फिर सिर्फ फिल्मों पर फोकस करने वाले हैं.

विशाल जेठवा – मैं फिलहाल टीवी के बारे में नहीं सोच रहा हूं, अभी मेरा फोकस फिल्में ही हैं या फिर वेब सीरीज और बाकि दूसरे OTT प्लेटफॉर्म.

3) सवाल - आपका फेवरेट एक्टर कौन है?

विशाल जेठवा – बॉलीवुड की बात करें तो मैं अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं क्योंकि वो मुझे रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों तरह से हीरो लगते हैं. वो बहुत ही वर्सेटाइल एक्टर हैं और हॉलीवुड में मुझे लियोनार्डो डिकैप्रियो पसंद है.

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

Advertisement

4) सवाल - पिछले काफी दिनों से देशभर में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ था. ऐसे में आपका डेली रुटीन क्या रहा?

विशाल जेठवा - जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से मैं घर पर हूं. मैं डेली फीजिकल वर्कआट करता हूं. फिल्में देख रहा हूं ज्यादातर बॉलीवुड और थोड़ी बहुत हॉलीवुड फिल्में. इसके अलावा आजकल मैं घर के कामों में अपने पैरेंट्स की हेल्प भी कर रहा हूं जैसे कपड़े धोना, बर्तन मांजना और घर के लिए अगर कुछ बाहर से सामान लाना है तो वो भी आजकल मैं ही कर रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement