Advertisement

'गोपी बहू' ने गाया लता मंगेशकर का हिट सॉन्ग, शेयर किया Video

एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने इंस्टा पर हिट सॉन्ग 'अजीब दास्तां है ये' गाते हुए वीडियो शेयर किया है.

देवोलिना भट्टाचार्जी देवोलिना भट्टाचार्जी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने इंस्टा पर हिट सॉन्ग 'अजीब दास्तां है ये' गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. फैंस को देवोलिना का गाया सॉन्ग पसंद आ रहा है.

बता दें, ओरिजनल गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया है. देवोलिना ने कहा , 'अजीब दास्तां..' मेरा पसंदीदा गीत है. अब मैंने एक गीत के रूप में इसे आधिकारिक तौर पर गाया है. वीडियो में गाना उन्हीं पर फिल्माया गया है.

Advertisement

अब 'गोपी बहू' करेंगी खतरनाक स्टंट, 10 महीने बाद TV पर वापसी!

देवोलिना भट्टाचार्जी को 'साथ निभाना साथिया' सीरियल से घर घर में पहचान मिली. इन दिनों वे ब्रेक पर हैं. फिलहाल उन्होंने कोई नया शो साइन नहीं किया है.

वैसे खबरें हैं कि देवोलिना को खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया है. एक वेबसाइट के अनुसार, सीजन-9 के लिए टीवी की दुनिया से नामी चेहरों को अप्रोच किया गया है. इसमें देवोलिना का नाम भी शामिल है.

'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस का बैंक अकाउंट हैक, हुई हजारों की चोरी

सूत्रों का ये भी कहना है कि देवोलिना खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना चाहती हैं. बहुत जल्द वे इस प्रोजेक्ट को साइन कर लेंगी. हालांकि इस पर अभी एक्ट्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement