Advertisement

करीना के लाडले बेटे तैमूर को खाने में पसंद है ये खास चीज

सैफ और करीना का बेटा तैमूर बी टाउन के सबसे फेमस बच्चों में से एक है. तैमूर से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. ऐसी एक क्यूट खबर हम आपको बता रहे हैं कि खाने के शौकीन तैमूर को ए‍क खास डिश बहुत पसंद है...

MOMMY करीना के साथ तैमूर MOMMY करीना के साथ तैमूर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

फिल्म वीरे दी वेडिंग से फिल्मों मे वापसी कर रहीं बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान तैमूर और अपने परिवार को लेकर कुछ खुलासे करते हुए कहा कि काम उनके लिए बहुत महत्व रखता है लेकिन उनकी अपने परिवार के प्रति भी जिम्मेदारियां हैं.

बधुवार को एक इवेंट के सिलसिले में दिल्ली आईं करीना ने कहा कि अब मेरा हर फैसला तैमूर को ध्यान में रखकर होगा. वह मेरी आत्मा है, मेरा दिल अब मेरे अंदर नहीं बल्कि तैमूर में धड़कता है. अब अपनी जिंदगी में जो भी करूंगी वह तैमूर ध्यान में रखकर करूंगी. मेरे परिवार, दोस्तों और मेरी टीम को भी यह पता होना चाहिए.

Advertisement

ये फोटोज बताती हैं बड़े होकर तैमूर बनेगा सुपरस्टार, फिर दिखा CUTE LOOK

इसी के साथ करीना ने बताया कि तैमूर की ये पहली दिवाली होगी और इस मौके को लेकर वो ब‍हुत उत्साहित हैं क्योंकि तैमूर खाने का बहुत शौकीन है. तैमूर को खासकर भारतीय मिठाइयां बहुत पसंद हैं. इस दीवाली तो तैमूर को बहुत सारे गिफ्ट्स भी मिलने वाले हैं. करीना को अपना लाडला ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बहुत प्यारा लगता है.

सैफ की तरह तैमूर का दिखा नवाबी लुक, पठानी सूट में फोटो हुई VIRAL

बता दें कि साल 2016 दिसंबर में पैदा हुआ तैमूर बी टाउन के सबसे क्यूट और फेमस बच्चों की लिस्ट में टॉप पर है. अक्सर ही तैमूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. पिछले दिनों मम्मी करीना के साथ तैमूर दिल्ली में था.

Advertisement

बॉलीवुड में साल 2000 में रिफ्यूजी से कदम रखने वाली करीना गुरुवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगी. करीना से जब बर्थडे प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिये फिलहाल कोई योजना नहीं है. मुंबई में काफी बारिश हो रही है और शायद विमान सेवाएं भी प्रभावित हैं. ऐसे में अभी कोई योजना नहीं है. अगर स्थिति बेहतर हुई तो परिवार के साथ जन्मदिन मनाऊंगी.

PHOTOS: अपने बेस्ट फ्रेंड से कुछ इस अंदाज में मिले तैमूर अली खान

छह फिल्म फेयर पुरस्कार जीतने वाली इस अदाकारा ने वीरे दी वेडिंग के बारे में कहा कि वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू ही हुई है. अभी हमने सिर्फ 20-25 प्रतिशत ही शूट किया है फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी तो हमारे पास काफी समय है. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण एकता कपूर, रिया कपूर और निखिल आडवाणी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement