Advertisement

नए साल में स्विमसूट पहनने पर TROLL हुईं राखी सावंत, मिले अश्लील कमेंट

2018 की शुरूआत में ही राखी सावंत चर्चा में आ गई हैं. वह अपनी एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. जानते हैं आखिर ऐसा क्या है राखी की फोटो में.

राखी सावंत राखी सावंत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और बयानों की वजह से छाई हुई हैं. 2018 की शुरूआत में ही वह चर्चा में आ गई हैं. राखी अपनी एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या है राखी की फोटो में.

दरअसल, राखी ने नए साल के मौके पर अपनी एक बोल्ड फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. जिसमें वह स्विमसूट पहने पूल साइड पर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड एंड ब्लैक कलर में फ्लॉवर प्रिंट का स्विमसूट पहना है और ब्लू कलर के सनग्लासेज लगाए हैं. लेकिन राखी को कहां पता था कि लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आएगा.

Advertisement

क्या कंडोम एड बंद करने का फैसला राखी सावंत के खिलाफ साजिश है?

यूजर्स ने राखी की फोटो पर अश्लील और भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए. 23 घंटे के अंदर इस तस्वीर को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक जरूर किया है. लेकिन कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने गंदे कमेंट ही किए हैं.

राखी सावंत को सपोर्ट, नन बनकर कंडोम का एड करना चाहती हैं सोफिया हयात

एक यूजर ने राखी को दरियाई घोड़ा तक कहा डाला. उन्होंने लिखा कि, ऐसा लग रहा है जैसे दरियाई घोड़ा पानी के बाहर सुस्ताता हुआ लगता है. एक ने लिखा, बाकी सब तो ठीक है लेकिन स्विमसूट थोड़ा टाइट हो गया है. एक यूजर ने लिखा- तस्वीर देखने के बाद मेरा तो उल्टी करने का मन हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement