Advertisement

फिल्में नहीं दूसरे बच्चे की प्लानिंग में बिजी हैं रानी मुखर्जी

बॉलीवुड  की बबली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने पति के साथ फिल्मों और प्रोफेशनल बातें नहीं करती बल्क‍ि वो बेटी अदीरा के बाद सेकेंड बेबी प्लान करना चाह रही हैं...

रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

बॉलीवुड में रानी मुखर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली रानी अपनी क्यूटनेस और एक्ट‍िंग स्किल्स की वजह से जानी जाती हैं. बेटी अदीरा के जन्म के बाद से ही रानी फिल्म इंस्डट्री से दूर हैं. इंडिया टुडे के प्रोग्राम में रानी ने बताया कि वो दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रही हैं.

रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी अपने पति आदित्य से उन्हें किसी फिल्म के लिए कास्ट करने को नहीं कहतीं, रानी का जवाब था - नहीं. रानी ने कहा, मैं आदित्य से जब भी बात करती हूं तो किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि दूसरे बच्चे की प्लानिंग की बात करती हूं. रानी ने कहा कि अदीरा के बाद अब उन्हें दूसरे बच्चे की चाह है.

Advertisement

PHOTOS आखिर बहन रानी मुखर्जी से मिलने पहुंची काजोल

हाल में रानी को एयरपोर्ट पर काफी कूल लुक में स्पॉट किया गया. फिल्मों से दूर रानी का ये अंदाज काफी ग्लैमरस था. रानी ने लेदर जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जीन्स, स्पोर्टी स्नीकर्स और Louis Vuitton का बैग कैरी किया था. रानी का ये अंदाज उन्हें सच में बॉलीवुड दीवा बनाता है. वैसे आपको बता दें कि रानी जैकेट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रानी की जैकेट की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है जिसे उन्होंने ब्रिटिश फैशन ब्रैंड बेलस्टाफ से खरीदा है.

पद्मावती पर बोलीं रानी मुखर्जी- प्यार से रहें, नफरत ना फैलाएं

बता दें कि इंडिया टुडे के कॉनक्लेव में नजर आईं रानी मुखर्जी ने नेपोटिज्म, पद्मावती विवाद और अपने फिल्मी करियर के बारे में खुलकर बातें कीं.

Advertisement

पद्मावती विवाद पर रानी मुखर्जी ने कहा, हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए. मानवता को प्यार की भाषा बोलनी चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे सोसायटी में नफरत फैले. मुझे प्यार से रहना पसंद है. भंसाली को रानी के समर्थन की जरूरत नहीं है. वह जानते हैं कि मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement