Advertisement

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो में टीवी की ओरिजनल 'नागिन' की एंट्री?

एकता कपूर के शो नागिन 4 में की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा बनी हुई है. शो के लिए निया शर्मा का नाम फाइनल हो गया है. अब खबरें हैं कि टीवी की दुनिया की ओरिजनल 'नागिन' सायंतनी घोष को नागिन 4 ऑफर हुआ है.

सायंतनी घोष सायंतनी घोष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

एकता कपूर के शो नागिन 4 में की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा बनी हुई है. शो के लिए निया शर्मा का नाम फाइनल हो गया है. अब खबरें हैं कि टीवी की दुनिया की ओरिजनल 'नागिन' सायंतनी घोष को नागिन 4 ऑफर हुआ है.

नागिन 4 में नजर आएंगी सायंतनी घोष?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- 'सायंतनी को टीवी की ओरिजन नागिन कहा जाता है. नागिन 4 में उनके होने से शो की वैल्यू बढ़ जाएगी. शो में वो तीसरी नागिन का रोल निभाएंगी. उनका कैरेक्टर शो के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. वो अभी डेट्स एडजस्ट कर रही हैं. वो इस शो का हिस्सा बनेंगी.'

Advertisement

बता दें कि सायंतनी घोष 2007 में आए शो 'नागिन' में नजर आई थी. ये शो काफी पॉपुलर हुआ था. सायंतनी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस शो के बाद सायंतनी को टीवी इंडस्ट्री की ओरिजनल 'नागिन' कहा जाने लगा था. सायंतनी ने अपने करियर में कई तरह के रोल किए हैं. सायंतनी इतना करो ना मुझसे प्यार, नामकरण, संतोषी मां, महाभारत और रिश्तों का मेला जैसे शोज कर चुकी हैं.

इन दिनों सायंतनी घोष संजीवनी 2 में नजर आ रही हैं. शो में वो डॉक्टर अंजलि के किरदार में हैं. वो डॉक्टर शशांक की बेटी बनी हैं. संजीवनी के दिसंबर में ऑफएयर होने की खबरें हैं. संजीवनी 2 इस साल अगस्त में शुरू हुआ था. शो में मोहनीश बहल, सुरभि चंदना, सायंतनी घोष, गुरदीप कोहली और नमित खन्ना लीड रोल में हैं.

Advertisement

नागिन 4 में सायंतनी घोष की एंट्री होगी तो फैंस के लिए शो काफी इंटरस्टिंग होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement